Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: बाबर आजम पहले ही मैच में फ्लॉप, मोहम्मद आमिर ने डक पर आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न

VIDEO: बाबर आजम पहले ही मैच में फ्लॉप, मोहम्मद आमिर ने डक पर आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न

पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का आगाज बहुत खराब रहा। बाबर अपने पहले ही मैच में डक पर आउट हो गए। बाबर को मोहम्मद आमिर ने आउट किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Apr 12, 2025 08:18 pm IST, Updated : Apr 12, 2025 08:29 pm IST
PSL 2025- India TV Hindi
Image Source : PSL मोहम्मद आमिर और बाबर आजम

पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के 10वें का 11 अप्रैल से आगाज हो चुका है। PSL 2025 का पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच रावलपिंडी में खेला गया। इसके बाद टूर्नामेंट के दूसरे मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी का रावलपिंडी में आमना-सामना हुआ। इस मैच में पाकिस्तानी फैंस को स्टार बल्लेबाज और पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया।

बाबर आजम ने किया निराश 

पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से कप्तान सऊद शकील और फिन एलन ने शानदार अर्धशतक जड़े। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी का आगाज बेहद खराब रहा। मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम को आउट करते हुए पेशावर जाल्मी को पहला बड़ा झटका दे दिया। बाबर आजम ओवर की आखिरी गेंद पर आसान सा कैच दे बैठे। आमिर ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और एक बड़ा विकेट अपने नाम किया। 

मोहम्मद आमिर ने किया बाबर का शिकार

आमिर ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और ओवर की आखिरी गेंद धीमी लेंथ वाली फेंकी जो ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा पड़ने के बाद अतिरिक्त उछाल के साथ आई। इस गेंद पर बाबर ड्राइव करने के लिए आगे आए लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर सके। गेंद बल्ले से लगने के बाद शॉर्ट कवर पर खड़े राइली रोसोउ के हाथों में चली गई। इस तरह बाबर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बाबर को आउट करने के बाद आमिर ने आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आमिर ने आउट करने के बाद जोशीले अंदाज में विकेट सेलिब्रेट किया और हाथ से कुछ इशारा भी किया। उन्होंने बाबर को आउट करने के बाद मिचेल ओवेन को भी आउट किया। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग में आमिर ने बाबर को दूसरी बार अपना शिकार बनाया है। दोनों खिलाड़ियों की इस टूर्नामेंट में 5 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान बाबर ने 21 गेंदों का सामना किया है 19 रन बनाए हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement