Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस टीम ने पहली बार ODI में चेज किया 300+ रनों का टारगेट, भारतीय टीम को भी छोड़ा पीछे

इस टीम ने पहली बार ODI में चेज किया 300+ रनों का टारगेट, भारतीय टीम को भी छोड़ा पीछे

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 370 रनों का टारगेट चेज करके कमाल कर दिया है। टीम के लिए बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग का नमूना पेश किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 13, 2025 7:17 IST, Updated : Jun 13, 2025 7:42 IST
मैक्स ओ डाउड
Image Source : GETTY मैक्स ओ डाउड

Netherlands vs Scotland: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2023-27 में नीदरलैंड्स की टीम ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और मैच में रनों की बरसात देखने को मिली। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए। इसके बाद नीदरलैंड्स के लिए मैक्स ओ डॉउड  ने दमदार 158 रनों की पारी खेली और जीत दिला दी। बल्लेबाजों के अच्छे खेल की वजह से ही नीदरलैंड्स ने आसानी से 370 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।

ODI क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा

मैच में जीत दर्ज करते ही नीदरलैंड्स की टीम ने कमाल कर दिया है। नीदरलैंड्स ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 300 प्लस रनों का टारगेट चेज किया है। साल 2023 में नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 374 रन बनाए थे, लेकिन ये मैच टाई हो गया था। इसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच को सुपर ओवर में जीता था।

भारतीय टीम और इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

नीदरलैंड्स की टीम ने वनडे क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (370 रन) चेज किया है और इसी के साथ उसने भारत और इंग्लैंड को पीछे कर दिया है। इंग्लैंड के नाम वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज 361 रनों का है। वहीं भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रनों का चेज साल 2013 में किया था।

वनडे क्रिकेट के सबसे सफल रन चेज:

टीम किस विरोधी टीम के खिलाफ किया चेज साल स्कोर चेज
साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 2006 435
साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 2016 372
नीदरलैंड्स स्कॉटलैंड 2025 370
इंग्लैंड वेस्टइंडीज 2019 361
भारत

ऑस्ट्रेलिया

2013 360

मैक्स ओ डॉउड ने लगाया दमदार शतक

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में नीदरलैंड्स के लिए मैक्स ओ डॉउड सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने मैच में 130 गेंदों में 158 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे और वह अंत तक आउट हुए नहीं हुए और टीम को जिताकर ही दम लिया। उनके अलावा नूह क्रोज ने 50 रनों की पारी खेली। तेजा निदामनुरू ने भी इन दोनों का अच्छा साथ निभाया और 51 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ट ने 32 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम मैच जीतने में सफल रही।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement