भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिर पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। बाद में भारत ने पहली पारी में 448 रनों का स्कोर खड़ा किया और टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए और टीम ने 46 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए। मैच में नितीश रेड्डी ने तेगनारायण चंद्रपॉल का एक बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नितीश रेड्डी ने पकड़ा अद्भुत कैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 8वां ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका और इस ओवर की दूसरी गेंद पर तेगनारायण चंद्रपॉल ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन वह गेंद को सही से मार नहीं पाए और इसके बाद बॉल स्क्वायर लेग पर खड़े नितीश रेड्डी की तरफ गई। रेड्डी बिल्कुल मुस्तैद थे और उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ लिया। कुछ पल के लिए तो ऐसा लगा कि वह हवा में उड़ रहे हैं।
भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक
वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत की तरफ से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस तरह से भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा नहीं कर पाए।
रवींद्र जडेजा ने चटकाए तीन विकेट
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 46 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए हैं और मैच पर भारतीय टीम ने शिकंजा कस दिया है। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट गया है।
यह भी पढ़ें:
भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, तिलक वर्मा और रियान पराग की पारियों पर फिरा पानी
रजत पाटीदार अचानक बन गए कप्तान, सेलेक्टर्स ने स्क्वाड के लिए कुल इतने प्लेयर्स को दिया मौका