Saturday, April 27, 2024
Advertisement

NZ vs SL T20 World Cup: ग्लेन फिलिप्स के 104 रन तक भी नहीं पहुंच पाई श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने दी करारी शिकस्त

NZ vs SL T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए तीसरे मैच में श्रीलंका को मात दी।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: October 29, 2022 17:03 IST
न्यूजीलैंड बनाम...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

NZ vs SL T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने सुपर 12 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 65 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कीवी टीम की यह दूसरी जीत है जबकि उनका दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में उनका अजेय अभियान जारी है और ग्रुप 1 में केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम टॉप पर मौजूद है। न्यूजीलैंड के लिए आज इस जीत के हीरो रहे 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स। उसके बाद गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर समेत सभी ने शानदार गेंदबाजी की। बोल्ट ने 4, सैंटनर व सोढ़ी ने 2-2, साउदी व फर्ग्युसन ने 1-1 विकेट झटके।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज 15 रन के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स ने डैरिल मिचेल (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। 13वें ओवर तक न्यूजीलैंड का रन रेट 6 से भी कम था। इसके बाद अंत में फिलिप्स ने जो गियर बदला है उसकी बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 167 तक पहुंच गया। फिलिप्स ने 104 रनों की पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 104 भी नहीं बना पाई और 102 रनों पर सिमट गई।

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

श्रीलंका की टीम जब 168 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी तो उसकी शुरुआत से ही विकेट जाना शुरू हो गईं। पहला झटका निसंका को डक पर आउट कर पहले ओवर में ही टिम साउदी ने दिया। इसके बाद अपने अगले दो ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने तीन झटके एशियाई चैंपियन को दे डाले। स्कोर एक समय था 24 जब आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। शुक्र भानुका के 34 रनों का जिन्होंने स्कोर 50 पार पहुंचाया। उनके आउट होते ही एक बार फिर 65 पर 8 खिलाड़ी आउट हो गए। कप्तान दासुन शनाका ने भी 35 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

सुपर 12 के ग्रुप 1 का पॉइंट्स टेबल

Image Source : T20WORLDCUP.COM
सुपर 12 के ग्रुप 1 का पॉइंट्स टेबल

ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड टॉप पर

ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों में 5 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। वहीं दूसरे स्थान पर है इंग्लैंड जिसके 3 मैचों में 3 अंक हैं। इंग्लैंड को चौंकाने वाली आयरलैंड की टीम भी 3 मैचों में 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 3 अंकों के साथ चौथे व आज का मैच हारने वाली एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम श्रीलंका पांचवें स्थान पर है। अफगानिस्तान की टीम जिसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़े और एक में उसे हार मिली 3 मैचों में 2 अंकों के साथ आखिरी यानी छठे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:-

IND vs SA: सेमीफाइनल की राह मजबूत करने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा भारत, कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

IND vs SA Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर बना सकते हैं ड्रीम टीम, जानें किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement