Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, सिर्फ 5वीं बार हुआ ऐसा

IND vs ENG: इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, सिर्फ 5वीं बार हुआ ऐसा

भारत और इंग्लैंड का केनिंग्टन ओवल में आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर 8 विकेट चटकाए।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 02, 2025 09:04 am IST, Updated : Aug 02, 2025 09:04 am IST
IND vs ENG- India TV Hindi
Image Source : GETTY मोहम्मद सिराज बनाम प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की ओर से कमाल देखने को मिला है। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहेल टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने गेंद से कहर बरपाया। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड क 8 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस तरह दोनों भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर बड़ा कारनामा कर दिया।

दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 62 रन देकर 4 शिकार किए जबकि मोहम्मद सिराज ने 88 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह कृष्णा और सिराज की जोड़ी इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 4+ विकेट लेने वाली भारत की सिर्फ 5वीं जोड़ी बन गई। इससे पहले मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी ऐसा ही कमाल देखने को मिला था। बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने मिलकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। इसमें सिराज ने 6 विकेट जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट चटकाए थे। 

इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 4+ विकेट लेने वाले दो भारतीय गेंदबाज

  • लाला अमरनाथ (5/96) और वीनू मांकड़ (5/101), मैनचेस्टर, 1946
  • वेंकटेश प्रसाद (5/71) और जवागल श्रीनाथ (5/103), बर्मिंघम, 1996
  • आरपी सिंह (5/59) और जहीर खान (4/79), लॉर्ड्स, 2007
  • मोहम्मद सिराज (6/70) और आकाशदीप (4/88), बर्मिंघम, 2025
  • प्रसिद्ध कृष्णा (4/62) और मोहम्मद सिराज (4/88), द ओवल, 2025

यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय तेज गेंदबाज अब विदेशी सरजमीं पर भी लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां पहले स्पिनरों को भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माना जाता था, अब मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और युवा आकाशदीप जैसे पेसर विदेशी पिचों पर भी आक्रामक रणनीति के साथ विकेट निकाल रहे हैं।

सीरीज में मोहम्मद सिराज का दबदबा

सिराज मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह  एंडरसन -तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पछाड़ा, जो इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और जमकर विकेट निकाल रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। 

यह भी पढ़ें:

WCL 2025 Final: खिताब के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी ये टीम, भारत में कब, कहां और कैसे देख पाएंगे फाइनल

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज का बड़ा धमाका, 5वें टेस्ट में कप्तान को ही पछाड़ दिया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement