Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB ने प्लेऑफ से पहले चल दिया बड़ा दांव, धाकड़ बल्लेबाज को बनाया अपनी टीम का हिस्सा

RCB ने प्लेऑफ से पहले चल दिया बड़ा दांव, धाकड़ बल्लेबाज को बनाया अपनी टीम का हिस्सा

IPL 2025: आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच से पहले ही एक बड़ा दांव चलते हुए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 22, 2025 02:30 pm IST, Updated : May 22, 2025 03:32 pm IST
टिम सीफर्ट- India TV Hindi
Image Source : GETTY टिम सीफर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते हुए लीग स्टेज 12 में से 8 मुकाबले जीतने के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। आरसीबी की नजरें अब लीग स्टेज का अंत टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करने पर है, ताकि क्वालिफायर-1 में खेलने का मौका मिल सके। वहीं आरसीबी ने इसी बीच प्लेऑफ से पहले अपने एक और रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

जैकब बेथेल की जगह लेंगे टिम सीफर्ट

आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने के बाद 17 मई से मुकाबलों की शुरुआत फिर से हुई जिसमें बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का दुबारा ऐलान किया गया। वहीं इसी के साथ कई प्लेयर्स की उपलब्धता को लेकर भी टीमों को सामना करना पड़ रहा है। आरसीबी के जैकेब बेथेल जो लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के साथ नेशनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे उनकी जगह लेंगे। टिम सीफर्ट को आरसीबी की टीम ने 2 करोड़ रुपए में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। सीफर्ट इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में कुल 26 रन बनाए हैं।

टी20 में अब तक ऐसा रहा है टिम सीफर्ट का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 262 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.65 के औसत से उन्होंने 5862 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान सीफर्ट के बल्ले से तीन शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं टी20 में सिफर्ट का स्ट्राइक रेट 133.07 का रहा है। अभी सिफर्ट पीएसएल में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं और आरसीबी के आखिरी लीग मुकाबले तक उनके स्क्वाड से जुड़ने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, इस वजह से अगले ओवर में जाना पड़ा मैदान से बाहर; देखें VIDEO

पाकिस्तान जाने से डर रहे अब बांग्लादेशी खिलाड़ी, इस प्लेयर और कोच ने जाने से कर दिया इनकार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement