Friday, April 26, 2024
Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy में अर्धशतक के बाद रियान पराग को सेलिब्रेट करना पड़ा भारी, अब हो रही ट्रोलिंग

Syed Mushtaq Ali Trophy में रियान पराग का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल के खिलाफ एक शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। जिसके बाद उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 01, 2023 17:17 IST
Riyan Parag- India TV Hindi
Image Source : TWITTER रियान पराग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 अपने रोमांचक मोड पर है। टूर्नामेंट मुंबई, दिल्ली, बड़ौदा, असम, पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल और विदर्भ के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। इन आठ टीमों में से छह ने सीधे क्वार्टर के लिए क्वालीफाई किया, जबकि असम और उत्तर प्रदेश ने लंबा रास्ता अपनाया और प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रमशः बंगाल और गुजरात को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। और असम के इतने अच्छे प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण उनके कप्तान रियान पराग की फॉर्म रही है।

पराग का दमदार फॉर्म जारी

पराग, जिन्होंने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतकों के साथ धूम मचाई थी, मौजूदा घरेलू टी20 टूर्नामेंट में आठ मैचों में सात अर्धशतक और एक 45 के स्कोर साथ शानदार फॉर्म में हैं। पराग के सात अर्द्धशतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 39 छक्के जड़े हैं। यह भी एक रिकॉर्ड ही है। अब तक, वह 122 की औसत और 189 की स्ट्राइक रेट से 490 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

रियान पराग पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन वह आईपीएस में अपने इस फॉर्म को दोहराने में सक्षम नहीं रहे हैं, रियान पराग ने प्री-क्वार्टर में बंगाल के खिलाफ अपना अर्धशतक लगाने के बाद एक अनोखा जश्न मनाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे। जहां उनके अनुसार रियार पराग अपने अर्धशतक के साथ यह कहना चाहते हैं कि कोई भी उनके स्तर पर नहीं है, वह हर किसी से ऊपर हैं। पराग ने इस मैच में 31 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे ट्रोल

पराग के इस सेलिब्रेशन पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा कि यह जश्न एक कमेंटेटर के जवाब में था। उनके सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद पराग को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। क्वार्टर में असम का मुकाबला केरल से होगा, जिसे उन्होंने पहले टूर्नामेंट में हराया था। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। यह मैच बुधवार, 1 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

SA vs NZ : क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप में तोड़ा 17 साल पुराना बहुत बड़ा कीर्तिमान

ODI World Cup 2023: अगले मैच से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement