Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, चोटिल प्रतिका रावल की रिप्लेसमेंट प्लेयर का हुआ ऐलान

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, चोटिल प्रतिका रावल की रिप्लेसमेंट प्लेयर का हुआ ऐलान

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में उस समय बड़ा झटका लगा जब फील्डिंग करते समय ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल बुरी तरह चोटिल हो गई थी। अब सेमीफाइनल मैच से पहले उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 27, 2025 08:26 pm IST, Updated : Oct 27, 2025 08:40 pm IST
Pratika Rawal And Shafali Verma- India TV Hindi
Image Source : X/BCCI WOMEN/AP प्रतिका रावल और शेफाली वर्मा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 30 अक्टूबर को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का सामना करना है। टीम इंडिया को इस बड़े मैच से पहले एक बड़ा झटका शानदार फॉर्म में चल रही ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल के रूप में लगा है जो बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गई थी। वहीं अब सेमीफाइनल मैच से पहले उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें शेफाली वर्मा को भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रतिका का टखना हुआ चोटिल

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने 26 अक्टूबर को अपना आखिरी लीग मुकाबला बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेला जो बारिश के खलल के चलते आखिर में रद्द कर दिया गया। इस मैच में बांग्लादेश टीम की पारी के 21वें ओवर के दौरान जब दीप्ति शर्मा की गेंद पर  शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला तो उसे रोकने के लिए प्रतिका रावल ने अपने बाईं ओर दौड़ लगाई, लेकिन उनका पैर अचानक फिसल गया जिससे प्रतिका का टखना मुड़ गया। प्रतिका को इसके बाद काफी दर्द में देखा गया, जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ की मदद से उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाया गया। प्रतिका जो अपने करियर में पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हैं उनका बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला जिसमें उन्होंने 7 मैचों में खेलते हुए जहां 308 रन बनाए तो तो वहीं उनके बल्ले से एक शतकीय और अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली।

शेफाली वर्मा के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका

वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए जब भारतीय महिला टीम की स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें शेफाली वर्मा को ना मुख्य टीम में जगह मिली तो वहीं ना ही रिजर्व प्लेयर्स में उन्हें जगह मिली। अब प्रतिका रावल की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर शामिल की गई शेफाली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में खुद को साबित करने का बड़ा मौका रहेगा। शेफाली ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 के अक्टूबर महीने में खेला था। शेफाली के वनडे करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 29 मैचों में खेलते हुए 23 के औसत से 644 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, पाकिस्तानी ​बल्लेबाज कभी भी तोड़ देगा

श्रेयस अय्यर की इंजरी पर BCCI ने दिया अहम अपडेट, भारत की मेडिकल टीम भी सिडनी में करेगी देखभाल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement