Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाहीन अफरीदी हो गए बाहर, इस प्लेयर को मिली एंट्री; कप्तान रिजवान ने किया Playing 11 में बदलाव

शाहीन अफरीदी हो गए बाहर, इस प्लेयर को मिली एंट्री; कप्तान रिजवान ने किया Playing 11 में बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। शाहीन अफरीदी को बाहर कर दिया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 12, 2025 07:51 pm IST, Updated : Aug 12, 2025 07:51 pm IST
mohammad rizwan- India TV Hindi
Image Source : GETTY शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान

Pakistan vs West Indies 3rd ODI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। दोनों टीमों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी। वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। अब तीसरे मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।

शाहीन अफरीदी हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर

तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह नसीम शाह की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। टॉस के समय कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हमने पिछले मैच में कुछ गलतियां की हैं। लेकिन कुछ पॉजिटिव पहलू भी रहे हैं, जिन्हें इस मैच में हम ध्यान में रखना चाहेंगे। टीम में एक बदलाव है।

नसीम शाह की हुई वापसी

शाहीन अफरीदी वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे मुकाबलों में खेले थे। पहले वनडे में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन दूसरे वनडे में वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे और इसी मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि नसीम शाह पहले ODI मैच में खेले थे और तीन विकेट झटके थे। फिर दूसरे वनडे से वह बाहर हो गए थे। अब उनकी तीसरे मैच के लिए वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज के पास सीरीज जीतने का मौका

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी की और दूसरा वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अब दोनों टीमों के बीच करो या मरो वाला मुकाबला हो रहा है। अगर विंडीज की टीम ये मैच जीत जाती है, तो वह 34 साल बाद पाकिस्तान से बाइलेटरल वनडे सीरीज जीतेगी। इससे पहले उसने पाकिस्तान से बाइलेटरल वनडे सीरीज 1991 में जीती थी।

तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: 

सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान अली आगा, हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, हसन अली, नसीम शाह, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम की सबसे बड़ी जीत, अपने ही रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन के साथ हो गया खेल, ट्रेविस हेड के साथ पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement