Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश की हार के बावजूद शाकिब के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, विराट-रोहित के क्लब में शामिल

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 122 विकेट भी झटके हैं।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: August 30, 2022 23:27 IST
शाकिब अल हसन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER ICC शाकिब अल हसन

Highlights

  • शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने
  • बांग्लादेश की तरफ से 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बने शाकिब
  • विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था 100वां टी20 मैच

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश का एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आगाज भले अच्छा नहीं रहा हो लेकिन उनके कप्तान शाकिब अल हसन के नाम एक नई उपलब्धि दर्ज हो गई है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को ग्रुप बी के दूसरे मैच में 7 विकेट से मात दी और इसी के साथ सुपर-4 में जगह बनाने वाली भी पहली टीम बनी है। वहीं शाकिब 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 14वें और बांग्लादेश के तीसरे क्रिकेटर बने। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने भी यह उपलब्धि दर्ज की थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

शाकिब अल हसन से पहले बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने भी यह उपलब्धि हासिल की थी। शाकिब अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल में खास छाप नहीं छोड़ पाए और वह इस मुकाबले को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। बल्ले से भी उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए और गेंदबाजी में वह किफायती जरूर रहे लेकिन एक ही विकेट ले पाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। उनके लिए यह मैच जरूर खास परिणाम लेकर नहीं आया लेकिन करियर में उन्होंने जरूर खास उपलब्धि हासिल की।

टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने वाले क्रिकेटर

  1. रोहित शर्मा - 133 मैच (3499 रन)
  2. मार्टिन गप्टिल- 121 मैच (3497 रन)
  3. विराट कोहली- 100 मैच (3343 रन)
  4. पॉल स्टर्लिंग- 114 मैच (3011 रन)
  5. मोहम्मद हफीज- 119 मैच (2514 रन)
  6. इयोन मॉर्गन- 115 मैच (2458 रन)
  7. शोएब मलिक- 124 मैच (2435 रन)
  8. महमुदुल्लाह- 119 मैच (2070 रन)
  9. शाकिब अल हसन- 100 मैच (2021 रन, 122 विकेट)
  10. केविन ओ ब्रायन- 110 मैच (1973 रन)
  11. डेविड मिलर- 104 मैच (1944 रन)
  12. रॉस टेलर- 102 मैच (1909 रन)
  13. कीरोन पोलार्ड- 101 मैच (1569 रन)
  14. मुश्फिकुर रहीम- 100 मैच (1495 रन)

शाकिब के करियर रिकॉर्ड पर एक नजर

शाकिब अल हसन के करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 98 पारी खेलते हुए 2021 रन बनाए। उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए जिसमें 84 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उनके नाम इस फॉर्मेट में 122 विकेट भी दर्ज हैं। आईपीएल में भी शाकिब ने 71 मैचों में 793 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत की टी20 लीग में 63 विकेट भी झटके हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement