Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, तीन चोटिल प्लेयर्स को भी मिली टीम में जगह

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, तीन चोटिल प्लेयर्स को भी मिली टीम में जगह

SL vs AUS: श्रीलंका की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर 29 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके दोनों ही मुकाबले गॉल के मैदान पर खेले जाएंगे। श्रीलंका की स्क्वाड में पथुम निसांका और कामेंदु मेंडिस को जगह मिली है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 24, 2025 17:27 IST, Updated : Jan 24, 2025 17:27 IST
Sri Lanka Cricket Team
Image Source : GETTY श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका की इस टीम में तीन ऐसे प्लेयर्स को भी जगह नहीं मिली है जो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। श्रीलंका के लिए इस टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी धनंजया डी सिल्वा संभालते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका को इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी से गॉल के मैदान पर खेलना है तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच भी इसी मैदान पर 6 फरवरी से खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

श्रीलंका की स्क्वाड में 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई श्रीलंकाई टीम में पथुम निसांका, धनंजया डी सिल्वा और कामेंदु मेंडिस तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं ऐसे में इनका पहले मुकाबले में खेलना थोड़ा मुश्किल जरूर दिख रहा है। श्रीलंका की इस टेस्ट स्क्वाड में लाहिरु उडाना और सोनाल दिनुशा दो अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिली है, जिनको टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का भी मौका मिलता है। वॉर्न-मुरली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, जिसमें कंगारू टीम जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है उनके लिए स्टीव स्मिथ इस टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका टीम का स्क्वाड

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरु उडाना, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वांडरसे, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, मिलन रथनायके।

यहां पर देखिए श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट, 29 जनवरी-2 फरवरी 2025, गॉल
  • दूसरा टेस्ट, 6-10 फरवरी 2025, गॉल
  • पहला वनडे, 12 फरवरी 2025, कोलंबो
  • दूसरा वनडे, 14 फरवरी 2025, कोलंबो

ये भी पढ़ें

शार्दुल ठाकुर ने ठोका वापसी का दावा, Ranji Trophy मुकाबले में खेली दमदार शतकीय पारी

हार्दिक पांड्या क्या रच पाएंगे इतिहास! अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया ये कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement