Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं दो खिलाड़ी, कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI!

IND vs PAK: फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं दो खिलाड़ी, कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI!

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग XI में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 27, 2025 03:56 pm IST, Updated : Sep 27, 2025 03:56 pm IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : AP टीम इंडिया

Team India Playing XI: एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को भारत और  पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक ठीक-ठाक रहा है। इस बीच आज हम बात करेंगे कि फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI क्या हो सकती है और वहां क्या बदलाव हो सकता है। भारत ने अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला था, उस मैच के लिए उन्होंने प्लेइंग XI में दो बदलाव किए थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत को सुपर ओवर में जीत मिली थी।

फाइनल मैच में बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग XI में दो बदलाव करते हुए हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल किया था। सूर्या ने इस मैच के टॉस के दौरान कहा था कि इन दोनों प्लेयर्स को आराम दिया गया है। ऐसे में अगले मैच में प्लेइंग XI में बुमराह और दुबे को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज

श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहां अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन फाइनल मैच में भारतीय टीम शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस हुई थी, ऐसे में फाइनल मैच में बुमराह के साथ-साथ बाकी के तेज गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

8 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है टीम इंडिया

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। सूर्या की कप्तानी में टीम लगातार छह मैच जीत चुकी है। अब उनकी नजरें फाइनल का खिताब जीतने पर होगी। टीम इंडिया अब तक तक 8 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ 2 बार इस खिताब को जीतने में कामयाब हो पाया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2025 का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करती है।

IND vs PAK: फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें:

कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, एक ही झटके में निकले सबसे आगे, अब खतरे में पड़ा मलिंगा का महारिकॉर्ड

सुपर ओवर की इस गेंद पर जमकर हंगामा! पहले बल्लेबाज आउट फिर संजू ने किया रन आउट, रिव्यू में हो गया खेल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement