Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा से पहले 21 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा, नंबर 1 पर हैं जैक कैलिस

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा से पहले 21 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा, नंबर 1 पर हैं जैक कैलिस

टेम्बा बावुमा वनडे क्रिकेट में अपने दो हजार रन पूरे करने के करीब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के दौरान ही वे इस नए और अहम मुकाम को छू सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 02, 2025 04:25 pm IST, Updated : Sep 02, 2025 06:20 pm IST
Temba Bavuma- India TV Hindi
Image Source : GETTY टेम्बा बावुमा

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा एक नए मुकाम के बिल्कुल करीब हैं। ये इसलिए भी खास है, क्यों​कि अभी तक इस टीम के 21 खिलाड़ी ही ये काम कर पाए हैं, अब टेम्बा बावुमा 22वें खिलाड़ी बनने के बेहद नजदीक हैं। 

जैक कैलिस ने बनाए हैं साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन

जैक कैलिस अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, बाकी कोई बल्लेबाज इस आंकड़े को पार नहीं कर पाया है। इस मामले में एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 9427 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 21 खिलाड़ी दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, इसी क्लब में अब टेम्बा भी शामिल हो जाएंगे। 

टेम्बा बावुमा 2000 रन से केवल 69 रन ही दूर

टेम्बा बावुमा अब तक 50 वनडे मैच खेलकर 1931 रना बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 43.88 का रहा है, वहीं उन्होंने 88.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टेम्बा के नाम पांच शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं। टेम्बा यहां से अगर 69 रन और बना लेते हैं तो उनके 2000 रन पूरे हो जाएंगे। टेम्बा के लिए ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। अब देखना होगा कि सीरीज के पहले मैच में ही टेम्बा ये काम कर जाते हैं या​ फिर उन्हें इंतजार करना पड़ता है। 

वनडे के बाद खेली जाएगी टी20 मैचों की सीरीज

दोनों देशों के बीच पहले वनडे सीरीज होगी और इसके बाद टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। सीरीज का पहला वनडे 2 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद चार सितंबर को दूसरा मैच होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला 10 सितंबर को, दूसरा 12 सितंबर को और तीसरा मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही सीरीज का समापन हो जाएगा।  वनडे की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है और हाल ही में जब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ तो वहां टीम ने तीन में से दो मैच अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। अब देखना होगा कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ कैसा खेल दिखाती है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement