Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 38 साल के ओपनर की फिटनेस ने टीम को टेंशन में डाला, दूसरे मैच में खेलने पर संशय बरकरार

38 साल के ओपनर की फिटनेस ने टीम को टेंशन में डाला, दूसरे मैच में खेलने पर संशय बरकरार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की फिटनेस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 01, 2025 12:46 pm IST, Updated : Dec 01, 2025 12:46 pm IST
Usman Khwaja- India TV Hindi
Image Source : AP उस्मान ख्वाजा

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाना हैं। ऐसे में मेजबान टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, दूसरे टेस्ट का आगाज होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। पिछले हफ्ते पीठ की चोट लगने के बाद पहली बार उन्होंने नेट्स में अभ्यास किया, जहां टीम मेडिकल स्टाफ उनकी हालत पर करीब से नजर रखता दिखा।

पीठ की ऐंठन बना परेशानी का कारण

38 साल के ख्वाजा को इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके थे। 1 दिसंबर को हुए ट्रेनिंग सेशन में उन्होंने हल्की दौड़ लगाई और फिर लगभग आधे घंटे नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस की। नेट्स में उन्होंने कुछ बेहतरीन पुल शॉट जरूर खेले, लेकिन बड़े शॉट्स के बाद उन्हें थोड़ी परेशानी हुई।

टीम डॉक्टर द्वारा सेशन खत्म करने का इशारा मिलने के बाद भी ख्वाजा ने करीब 10 मिनट और बल्लेबाजी जारी रखी, जिससे पता चलता है कि वह दूसरे एशेज मुकाबले में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ख्वाजा को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। मैनेजमेंट अगले दो दिनों की ट्रेनिंग में उनकी हालत पर नजर रखेंगे। कप्तान स्टीव स्मिथ, कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और चयनकर्ता जॉर्ज बेली भी उनकी फिटनेस पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

अगर ख्वाजा फिट नहीं हुए तो?

ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में ब्यू वेबस्टर और जोश इंग्लिस रिजर्व बैटिंग ऑप्शन हैं, जो ख्वाजा के बाहर होने पर प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। ब्यू वेबस्टर पहला टेस्ट नहीं खेले थे, लेकिन बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर उन्हें शामिल किया जा सकता है। वहीं, जॉश इंग्लिस ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शतक लगाया था। इस बीच मार्नस लबुशेन ने कहा कि उस्मान शानदार खिलाड़ी हैं, उनके प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को हमेशा मजबूती दी है। लेकिन सिलेक्शन का फैसला हमारे हाथ में नहीं है। 

करियर के अंतिम पड़ाव पर ख्वाजा

ख्वाजा इस महीने 39 साल के हो जाएंगे। उनके करियर का अंत कब होगा यह अभी स्पष्ट नहीं, लेकिन उनकी इच्छा सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलने की मानी जा रही है। यह वही शहर है, जहां उन्होंने अपना क्रिकेट का सफर शुरू किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ख्वाजा फिट होकर गाबा टेस्ट में ओपनिंग करने उतरें, क्योंकि उनकी मौजूदगी पिंक-बॉल परिस्थितियों में टीम को बड़ा फायदा दे सकती है। नियमित कप्तान पैट कमिंस ने भी नेट्स में रफ्तार के साथ गेंदबाजी की। हालांकि वह इस टेस्ट मैच की स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। उनके एडिलेड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

ऑक्शन में जमकर लगी बोली, मोहम्मद नईम बने सबसे महंगे खिलाड़ी, पीयूष चावला रहे अनसोल्ड

साउथ अफ्रीका ने हारकर भी किया करिश्मा, ODI क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement