Varun Chakravarthy: टी20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाया और उन्होंने 58 रन बनाए। वहीं भारत के लिए स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक भी विकेट नहीं ले सके और उन्होंने एक अहम रन आउट भी मिस कर दिया।
पाकिस्तानी खिलाड़ी को रन आउट करने से चूके वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 16वां ओवर किया। इस ओवर की चौथी गेंद मोहम्मद नवाज ने खेली। उन्होंने हल्के से कट करने की कोशिश की। वह रन के लिए दौड़े और सलमान अली आगा भी रन लेना चाहते थे। लेकिन फिर दोनों प्लेयर्स के बीच तालमेल सही से नहीं बैठा और नवाज ने कप्तान सलमान को वापस भेज दिया। इसके बाद थ्रो वरुण चक्रवर्ती के पास आता है। लेकिन वह इसी ठीक से पकड़ नहीं पाते हैं और तब तक सलमान अली क्रीज में सुरक्षित वापस लौट आते हैं। अगर वरुण आसानी से गेंद पकड़ लेते हैं, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी रन आउट हो सकता था। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वरुण ने पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 25 रन दिए और वह कोई भी विकेट नहीं सके।
साहिबजादा फरहान ने हासिल किए दो विकेट
पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान को भारतीय फील्डिर अभिषेक शर्मा ने दो जीवनदान दिए। इसी वजह से उन्होंने मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। मोहम्मद नवाज और सैम अयूब ने 21-21 रन बनाए। फहीम अशरफ के बल्ले से 20 रन निकले। भारतीय टीम के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें:
अभिषेक शर्मा की गलती का भारतीय टीम ने भुगता खामियाजा! खराब फील्डिंग से छोड़े इतने सारे कैच
विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए फखर जमां, देखें VIDEO