Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SUP vs VEL Dream11 prediction : फाइनल में ये हो सकती है आपकी टीम

SUP vs VEL Dream11 prediction : फाइनल में ये हो सकती है आपकी टीम

सुपरनोवा और वेलोसिटी की टीमें खिताब जीतने के लिए आज आमने सामने होने जा रही हैं।

Reported by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 28, 2022 15:41 IST
harmanprit kaur- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM harmanprit kaur

SUP vs VEL Dream11 Team Prediction: Supernovas vs Velocity Captain, Vice-Captain, and Probable Playing XIs for Today's Women's T20 Challenge 2022 finale SUP vs VEL match

महिला टी20 चैलेंज 2022 में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सुपरनोवा और वेलोसिटी की टीमें खिताब जीतने के लिए आज आमने सामने होने जा रही हैं। सुपरनोवा ने अपना पहला मैच ट्रेलब्लेजर के खिलाफ जीता था। ये मैच सुपरनोवा ने 49 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद वेलोसिटी और सुपरनोवा के बीच मैच हुआ, जिसमें वेलोसिटी ने सात विकेट से मैच जीत लिया। लीग चरण का तीसरा और आखिरी मैच ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच खेला गया। इसे ट्रेलब्लेजर्स ने 16 रन से जीतकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। बेहतर नेट रन रेट के कारण सुपरनोवा और वेलोसिटी की टीम फाइनल में जाने में कामयाब रहीं। अब इनकी भिड़ंत फाइनल में आज शाम साढ़े सात बजे से होगी। 

सुपरनोवा की संभावित प्लेइंग इलेवन : प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सुने लुस, अलाना किंग, पूजा वस्त्रकर, सोफी एक्लेस्टोन, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), मेघना सिंह, वी चंदू

वेलोसिटी की संभवित प्लेइंग इलेवन : शैफाली वर्मा, नत्थाकन चैंथम, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगिरे, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, सिमरन बहादुर

सुपरनोवा और वेलोसिटी के मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम 

विकेट कीपर : तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज : डिएंड्रा डॉटिन, लौरा वोल्वार्ड्ट, किरण नवगिरे
आलराउंडर : हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा
गेंदबाज : अयाबोंगा खाका, केट क्रॉस, राधा यादव

वेलोसिटी और सुपरनोवा का मैच कब और कहां देखें 
वेलोसिटी और सुपरनोवा के बीच महिला टी20 चैलेंज 2022 फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम साढ़े सात बजे से होगा। आप इसको Disney+ Hotstar पर अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। 

सुपरनोवा की पूरी टीम 
प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सुने लुस, पूजा वस्त्रकर, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, मेघना सिंह, वी चंदू, मानसी जोशी, मुस्कान मलिक, आयुषी सोनी, मोनिका पटेल , राशि कनौजिया।

वेग की पूरी टीम 
शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), किरण नवगिरे, लौरा वोल्वार्ड्ट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, राधा यादव, सिमरन बहादुर, केट क्रॉस, नत्थाकन चैंथम, अयाबोंगा खाका, कीर्ति जेम्स, शिवली शिंदे, माया सोनावने, आरती केदार, प्रणवी चंद्र।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement