Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: मेलबर्न में क्यों गुस्सा हुए कोहली? 19 साल के खिलाड़ी ने विराट को मारा कंधा, देखें VIDEO

IND vs AUS: मेलबर्न में क्यों गुस्सा हुए कोहली? 19 साल के खिलाड़ी ने विराट को मारा कंधा, देखें VIDEO

IND vs AUS: मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू कर रहे 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली, जिसमें अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 26, 2024 06:49 am IST, Updated : Dec 26, 2024 10:44 am IST
Virat Kohli And Sam Konstas- India TV Hindi
Image Source : GETTY मेलबर्न के मैदान पर विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई गहमागहमी।

Virat Kohli and Sam Konstas Heated Moment On The MCG: विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के बाद अब तक जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही बोलता हुआ नहीं दिखाई दिया है लेकिन इसके बावजूद मैदान पर फील्डिंग के दौरान उनका तेवर उसी पुराने अंदाज में देखने को मिला है। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में विराट कोहली और 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच गहमागहमी देखने को मिली, जिसमें दोनों को अलग करने के लिए अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं, जिसमें उन्होंने 19 साल के सैम कोंस्टास को नाथन मैक्सविनी की जगह पर शामिल किया है।

कोहली को सैम कोंस्टास ने मारा कंधा

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद जब प्लेयर्स दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कोहली जिनके हाथ में गेंद भी थी वह पिच की तरफ से निकल रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे सैम कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से जाकर भिड़ गया। हालांकि कंधा लगने के बाद कोहली आगे की तरफ बढ़ गए थे लेकिन इसी दौरान सैम ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने फिर पलटकर उन्हें जवाब दिया, जिसमें दोनों के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिली और ऐसे में अंपायर को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा। सैम अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी आक्रामक दिखाई दिए जिसमें वह लगातार एमसीजी में मौजूद फैंस को इशारे कर रहे थे।

60 रनों की पारी खेलकर लौटे पवेलियन

सैम कोंस्टास अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में काफी आत्मविश्वास में दिखाई दिए जिसमें उन्होंने अब तक इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी 2 छक्के लगाए। सैम ने टी20 क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी की और काफी रनों की गति को तेज रखने का काम किया। अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंदों में ही पूरी कर ली। वहीं वह 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। सैम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टॉस होते ही टूटा 128 साल पुराना रिकॉर्ड, Boxing Day टेस्ट में इस खिलाड़ी का बड़ा कारनामा

Champions Trophy 2025: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, क्या पाकिस्तान और दुबई के टाइम में फर्क होगा?

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement