Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL के पहले मैच में 6 रन बनाकर कोहली रचेंगे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय करेगा ऐसा

IPL के पहले मैच में 6 रन बनाकर कोहली रचेंगे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय करेगा ऐसा

Virat Kohli: IPL 2024 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली 6 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में बड़ा कमाल कर सकते हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 13, 2024 7:17 IST, Updated : Mar 13, 2024 7:17 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Virat Kohli

Virat Kohli T20 Cricket Runs: IPL 2024 शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं आरसीबी की टीम ने एक बार खिताब नहीं जीता है। CSK के खिलाफ मैच में विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाते ही बड़ा कमाल कर देंगे। 

बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान

विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। अगर आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। वह टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनेंगे। उनसे पहले कोई भी भारतीय टी20 क्रिकेट में ये कमाल नहीं कर पाया है। 

टी20 क्रिकेट में इस प्लेयर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने अभी तक 376 टी20 मैचों में 11994 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम 91 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाए हैं। गेल के नाम 14562 रन दर्ज हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट: 

क्रिस गेल- 14562 रन

शोएब मलिक- 13338 रन
कीरोन पोलार्ड- 12899 रन
एलेक्स हेल्स- 12295 रन
डेविड वॉर्नर- 12065 रन
विराट कोहली- 11994 रन

IPL में लगाए इतने शतक

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह क्रीज पर मौजूद होते तो फैंस को जीत की आस बनी रहती है। उन्होंने कई बार आरसीबी की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। कोहली ने साल 2008 से लेकर 2023 तक आईपीएल के 16 सीजन सिर्फ आरसीबी की टीम के लिए ही खेला है। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। कोहली ने आईपीएल में 7263 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

जेम्स एंडरसन को शुभमन गिल ने दी थी रिटायरमेंट लेने की सलाह, इंग्लैंड पहुंचते ही तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

मुंबई इंडियंस के साथ पांड्या ने शुरू की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर शेयर किया पहला पोस्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement