Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेलेंगे! अब कब होगी मैदान पर वापसी?

विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेलेंगे! अब कब होगी मैदान पर वापसी?

Virat Kohli : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी रेस्ट पर हैं। लेकिन फिलहाल जल्दी उनकी मैदान पर वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 29, 2023 11:44 am IST, Updated : Nov 29, 2023 11:44 am IST
Virat Kohli - India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

Virat Kohli Miss SA ODI Series : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए हाल ही में खत्म हुआ आईसीसी वर्ल्ड कप काफी शानदार गया था। उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े और नए नए कीर्तिमान स्था​पित किए। इस बीच अब जबकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेल रही है, उन्हें आराम दिया गया है। इसका आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा। लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली की वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है। अब सवाल ये है कि विराट कोहली की मैदान पर खेलते हुए क​ब नजर आएंगे। 

भारत ​बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं विराट कोहली 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे पर जाएगी। जहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बीच इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर सामने आई है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से टी20 इंटरनेशनल और वनडे के लिए छुट्टी मांगी है। यानी वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए वापसी कर जाएंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आगाज टी20 से होगा। इसमें तीन मुकाबले खेले जाएंगे, इसके बाद तीन वनडे होंगे। सबसे आखिर में दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। ये टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये काफी अहम होने जा रही है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकती है विराट कोहली की वापसी 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का आगाज 10 दिसंबर को खेला जाएगा, यानी इसमें ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक से दो दिन के भीतर टी20 और वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा। हो सकता है कि टेस्ट के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाए। ऐसे में सभी खिलाड़ियों की नजर इस ऐलान पर होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, इसमें से दो मैच टीम इंडिया और एक ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। भारतीय टीम लीड बना चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है। ऐसे में सीरीज के दो मैच काफी रोचक होने वाले हैं। हालांकि इस बीच बता दें कि विराट कोहली की छुट्टी को लेकर न तो खुद विराट कोहली ने कुछ कहा है और न ही बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट दिया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर और उनकी टीम क्या फैसला करती है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच, ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

वीवीएस लक्ष्मण नहीं, इस दिग्गज को BCCI ने दिया कोच पद का ऑफर; मिला ये जवाब

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement