Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धाकड़ ऑलराउंडर का अद्भुत कारनामा, 4 विकेट झटकने के बाद जड़ दिया शानदार सैकड़ा

धाकड़ ऑलराउंडर का अद्भुत कारनामा, 4 विकेट झटकने के बाद जड़ दिया शानदार सैकड़ा

बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने बल्ले से कमाल कर दिया। मुल्डर ने शानदार शतक जड़ने का कारनामा किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 30, 2025 04:59 pm IST, Updated : Jun 30, 2025 05:06 pm IST
Wiaan Mulder - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वियान मुल्डर

SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे बुलावायो में आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर ने बल्ले से कमाल कर दिया है। ये ऑलराउंडर और कोई नहीं वियान मुल्डर हैं। मुल्डर ने एक ही टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर दिया है।

जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के बाद वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। उन्होंने 149 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था। अब बल्ले से शानदार सैकड़ा जड़ साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 200 रन के पार पहुंचा दिया है। मुल्डर इस साल टेस्ट शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के 7वें बल्लेबाज हैं। बता दें, साउथ अफ्रीका की ओर से साल 2025 में अब तक सात टेस्ट शतक लगे हैं और सभी अलग-अलग खिलाड़ियों ने जड़े हैं।

साल 2025 में साउथ अफ्रीका की ओर से अब तक लगे टेस्ट शतक

  • रयान रिकेलटन
  • तेम्बा बावुमा
  • काइल वेरिन
  • एडन मारक्रम
  • लुआन-ड्रे प्रिटोरियस*
  • कॉर्बिन बॉश*
  • वियान मुल्डर*

गेंद और बल्ले दोनों से असरदार

वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। फरवरी 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मुल्डर 20 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 25.82 के औसत से करीब 750 रन बना चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह इस दौरान अर्धशतक से ज्यादा शतक जड़ चुके हैं। उनके बल्ले से 20 टेस्ट में सिर्फ एक अर्धशतक आया है जबकि शतक 2 आ चुके हैं। बतौर गेंदबाज वह 35 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान 32 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 

साउथ अफ्रीका ने बनाई मजबूत बढ़त

बुलावायो टेस्ट मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 418/9 रनों के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 251 रन ही बना सकी। अब साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को 350 रन के पार पहुंचा दिया है। यहां से मेजबान जिम्बाब्वे के लिए जीत मुश्किल नजर आ रही है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement