Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WCL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स, तीसरे नंबर पर 3 साल पहले संन्यास ले चुका भारतीय

WCL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स, तीसरे नंबर पर 3 साल पहले संन्यास ले चुका भारतीय

WCL 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस के एक स्टार खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 11, 2024 22:16 IST, Updated : Jul 11, 2024 22:16 IST
Yuvraj Singh And Harbhajan Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Yuvraj Singh And Harbhajan Singh

Most Wickets In World Champions Of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं। भारतीय चैंपियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस का सामना वेस्टइंडीज चैंपियंस से होगा। दोनों मुकाबले 12 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल मैच 13 जुलाई को होगा। आइए जानते हैं, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट में किन 10 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का गेंदबाज

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के ब्रेट ली ने हासिल किए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही नाथन कोल्टर नाइल मौजूद हैं। उन्होंने 8 विकेट झटके हैं। इन दोनों ने ही टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है। 

तीसरे नंबर पर हैं हरभजन सिंह

तीसरे नंबर पर इंडिया चैंपियंस के हरभजन सिंह मौजूद हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 25 रन देकर 4 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह दिसंबर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारमेंट ले चुके हैं और रिटायरमेंट के बाद भी टीम इंडिया को मैच जिता रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वह इंडिया चैंपियंस के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। चौथे नंबर इंग्लैंड चैंपियंस के क्रिस स्कोफील्ड हैं। उन्होंने भी 7 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन उन्होंने 205 रन लुटाए हैं। जबकि हरभजन सिंह ने 96 रन दिए हैं। 6 विकेट के साथ रवि बोपारा पांचवें नंबर पर हैं। 

टॉप-10 में इतने पाकिस्तानी प्लेयर शामिल

पाकिस्तान चैंपियंस के सोहेल तनवीर छठे, पाकिस्तान के पूर्व चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज सातवें और शोएब मलिक 8वें नंबर पर मौजूद हैं। इन सभी बॉलर्स ने 6-6 विकेट हासिल किए हैं। जहां तनवीर ने सिर्फ 82 रन खर्च किए हैं, तो वहाब ने 107 रन और मलिक ने 145 रन दिए हैं। ये दोनों ही प्लेयर्स बहुत ही महंगे साबित हुए हैं। विरोधी बल्लेबाजों ने इनके खिलाफ खूब रन बनाए हैं। 9वें नंबर पर एश्ले नर्स और 10वें नंबर पर जेवियर डोहर्टी हैं। इन दोनों प्लेयर्स ने भी 6-6 विकेट हासिल किए हैं। 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर्स: 

ब्रेट ली- 9 विकेट

नाथन कोल्टर नाइल- 8 विकेट
हरभजन सिंह- 7 विकेट
क्रिस स्कोफील्ड- 7 विकेट
रवि बोपारा- 6 विकेट
सोहेल तनवीर- 6 विकेट
वहाब रियाज- 6 विकेट
शोएब मलिक- 6 विकेट
एश्ले नर्स- 6 विकेट
जेवियर डोहर्टी - 6 विकेट

यह भी पढ़ें

हुआ बड़ा अचंभा! टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी सभी भारतीय बॉलर्स की T20 रैंकिंग घटी, हो गया नुकसान

हो गया बड़ा ऐलान! जुलाई-अगस्त में इस टीम के साथ सीरीज खेलेगा भारत, तारीख से लेकर समय तक जानें पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement