Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये हो सकते हैं BCCI के संभावित 20 शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये हो सकते हैं BCCI के संभावित 20 शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट

BCCI ने रविवार को रिव्यू मीटिंग के बाद 20 खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 03, 2023 10:11 am IST, Updated : Jan 03, 2023 11:10 am IST
Indian Cricket Team, ICC World cup 2023- India TV Hindi
Image Source : GETTY वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के संभावित 20 खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत में किया जाएगा। टीम इंडिया इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी में अभी से जुट गई है। 12 सालों के बाद भारत में लौटे वनडे वर्ल्ड कप को भारतीय टीम के पास अपने नाम करने का शानदार मौका है। ऐसे में भारत कोई भी गलती नहीं करना चाहेगा। साल 2023 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को टीम इंडिया के आगे के प्लान को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। इस वर्ल्ड कप को विचार में रखते हुए इन फैसलों को लिया गया। इसी बीच बीसीसीआई ने अभी से ही 20 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है। इन्हीं खिलाड़ियों में से वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड चुनी जाएगी। वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी दस महीनों से भी ज्यादा का समय है। ऐसे में बीसीसीआई का अभी से एक्शन में आना ये बताता है कि इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया कितनी सिरियस है।

इन खिलाड़ियों का खेलना पक्का

भारतीय टीम ने इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए दिसंबर 2022 से ही अपने मिशन को बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के साथ शुरू कर दिया है। इस सीरीज में भारत को 1-2 से हार का शामना करना पड़ा। भारत को वर्ल्ड कप से पहले कई वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया शॉर्टलिस्ट किए गए सभी 20 खिलाड़ियों को अलग-अलग सीरीज में मौका देगी। इस दौरान जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहेगा उन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। इन 20 खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका वर्ल्ड कप खेलना पक्का माना जा रहा है। उन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। वहीं बचे 15 खिलाड़ियों के बीच टीम में जगह बनाने की रेस होगी। आइए एक नजर उन खिलाड़ियों के संभावित लिस्ट पर डालें जो आगामी वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए होंगे।

बल्लेबाज

  • विराट कोहली
  • रोहित शर्मा
  • सूर्यकुमार यादव
  • श्रेयस अय्यर
  • संजू सैमसन
  • केएल राहुल
  • ईशान किशन
  • ऋषभ पंत

ऑलराउंडर

  • हार्दिक पांड्या
  • रवींद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज

  • युदवेंद्र चहल
  • जसप्रीत बुमराह
  • कुलदीप यादव
  • अर्शदीप सिंह
  • उमरान मलिक
  • मोहम्मद सिराज
  • मोहम्मद शमी

इनके अलावा भी सोचे BCCI

वर्ल्ड कप के सफल कैंपेन के लिए बीसीसीआई को इन खिलाड़ियों के अलावा कुछ अन्य नामों पर भी सोच विचार करने की जरूरत है। इस लिस्ट में दो खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ऐसे हैं जो लंबे समय से इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं ऋषभ पंत हाल ही में एक कार एक्सीडेंट की शिकार हुए थे। ऐसे में वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे। वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2023 खेला जाना है। उस दौरान भी कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए दरवाजे खटखटा सकते हैं। भारत के पास इस बार 9 साल से आईसीसी ट्रॉफी से सूखे को खत्म करने का शानदार मौका है।  

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement