Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सचिव मुबासीर उस्मानी ने बताया, मई से ही शुरु कर दी आईपीएल की तैयारी

उस्मानी ने बीसीसीआई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार और स्थानीय अधिकारियों का अबू धाबी, दुबई और शारजाह में लीग के सफल आयोजन का श्रेय दिया है।

IANS Edited by: IANS
Published on: November 04, 2020 21:06 IST
Emirates Cricket Board, ECB, cricket, sports, Mubasir Usmani IPL,- India TV Hindi
Image Source : IPL2020.COM IPL 2020

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मई में यह साफ होने के बाद कि आईपीएल-13 इस बार कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते भारत में आयोजित नहीं हो पाएगा, लीग के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी थीं। ईसीबी के सचिव मुबासीर उस्मानी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में यह जानकारी दी।

बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रैजूएट उस्मानी ने बीसीसीआई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार और स्थानीय अधिकारियों का अबू धाबी, दुबई और शारजाह में लीग के सफल आयोजन का श्रेय दिया है।

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उस्मानी ने बताया कि आईपीएल यूएई कैसे आया। आईपीएल का मौजूदा सीजन 10 नवंबर को खत्म हो रहा है।

उन्होंने कहा, ''हम आईपीएल से पहले बीसीसीसीआई सचिव जय शाह और ईसीबी उपाध्यक्ष खालिद अल जूरानी द्वारा हस्ताक्षरित करार से काफी खुश हैं। इस समय हम इस स्थिति में नहीं हैं कि इसकी तह में जा सकें, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि इस आने वाले मौकों के लिए तैयार हैं और बीसीसीआई तथा ईसीबी के बीच संबंध और मजबूत होंगे।''

उस्मानी ने कहा, ''बीसीसीआई, हमारे बोर्ड, आईपीएल, यूएई के अधिकारियों, कई समितियों ने, लोगों ने मिलकर भरसक प्रयास किया था कि आईपीएल की शुरुआत आसानी से हो जाए। हम हर एक इंसान के शुक्रगुजार हैं, जिसने इसमें मदद की। हम परिणाम से काफी खुश हैं। हम भाग्यशाली थे कि हमें जो एक समस्या कोविड-19 के चलते प्रभावी प्रबंधन की आई थी उसे हमने, बीसीसीआई, यूएई के आधिकारियों और चिन्हित विशेषज्ञों ने मिलकर सुलझा लिया।''

उन्होंने कहा, ''हमने सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ काम किया, जिसमें अबू धाबी, दुबई, शारजाह खेल परिषद, यूएई मंत्रालय, आधिकारियों के साथ मई से काम करना शुरू कर दिया था। हमने बीसीसीआई से आईपीएल की मेजबानी की इच्छा जाहिर की थी। हमें उनसे समर्थन मिला था और आगे भी मिलता रहेगा। कोविड-19 को लेकर प्रोटोकॉल्स बीसीसीआई और उनके स्वास्थ विशेषज्ञों ने बनाए थे, जिन्हें यूएई के अलग-अलग अधिकारियों से बात कर अंतिम रूप दिया गया था। हम इसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकते। हम यूएई की सरकार का समर्थन के लिए शुक्रगुजार हैं।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement