Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL 2022 : इस कप्तान ने अपनी टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखिए लिस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथ में है, जो इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान थे। 

Pankaj Mishra Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: April 16, 2022 12:35 IST
hardik Pandya - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@GUJRATTITANS hardik Pandya 

Highlights

  • आईपीएल में दस साल बाद एक बार फिर नजर आ रही हैं दस टीमें
  • आईपीएल में इस बार कई खिलाड़ी पहली बार कर रहे हैं कप्तानी
  • बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में हार्दिक नंबर वन

 

आईपीएल 2022 में सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश कर रही हैं। टीमें भी अपना दम दिखा रही हैं। हालांकि कुछ टीमें बहुत अच्छा खेल रही हैं और कुछ टीमें आशा के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रही हैं। इस बार दस टीमें आईपीएल में ​हिस्सा ले रही हैं, इसलिए कप्तान भी ज्यादा नजर आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए दिख रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी दूसरी टीम की कमान संभाले हुए हैं। इस बीच चलिए आपको बताते हैं कि इस साल के आईपीएल में अब तक किस टीम के कप्तान ने कितने रन बनाए हैं। 

केएल राहुल लखनऊ और हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान 

आईपीएल में इस बार दो नई टीमों की एंट्री हुई है। एक टीम गुजरात टाइटंस है और दूसरी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स। लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथ में है, जो इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान थे, हालांकि वे भी पंजाब की टीम को खिताब दिलाने में सफल नहीं हो पाए थे। इस बार नई नवेली टीम लखनऊ की जिम्मेदारी उन पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी हा​र्दिक पांड्या कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर कई दिग्गजों के नाम चल रहे थे, लेकिन बाजी मार गए हार्दिक पांड्या। हार्दिक पांड्या इससे पहले मुंबई इंडियंस के साथ थे, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया इसके बाद हार्दिक पांड्या ने नई राह तलाशी और नई टीम के कप्तान बन गए।

​हार्दिक पांड्या, फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल बतौर कप्तान बना रहे हैं रन
अब तक बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन जिस खिलाड़ी ने बनाए हैं, वे हार्दिक पांड्या ही हैं।  हार्दिक पांड्या अपनी टीम जीटी के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने दो लगातार मैचों में अर्धशतक जमाया और अपने फार्म के बारे में सभी को बता दिया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसी हैं, जो इस बार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। फाफ अब तक इस साल के आईपीएल में 146 रन बना चुके हैं। इससे पहले वे चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार थे। फाफ की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अभी तक ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है। इसके बाद तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने अब तक 132 रन इस साल बनाए हैं। हालांकि लोकेश राहुल उस तरह से रन नहीं बना पा रहे हैं, जैसे बनाने चाहिए थे या फिर यूं कहें ​कि पिछले सालों में बना रहे थे। हालांकि अभी काफी मैच बचे हुए हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि बाकी कप्तान भी अपनी टीम के लिए और अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement