Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

SRH vs GT, IPL 2022: विलियमसन की कप्तानी पारी के दम पर हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

केन विलियमसन की कप्तानी पारी के दम पर हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 11, 2022 23:21 IST
SRH vs GT - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV SRH vs GT 

SRH vs GT: केन विलियमसन की कप्तानी पारी के दम पर हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इसके ज़वाब में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान केन विलियमसन ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। इस तरह SRH ने दर्ज की सीजन में लगातार दूसरी जीत।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सेन, टी नटराजन, उमरान मलिक।

 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।

SRH vs GT Live Score, IPL 2022

 

SRH vs GT Live Score today IPL 2022 match scorecard Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans match number 21 in hindi

Auto Refresh
Refresh
  • 11:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    SRH 8 विकेट से जीता

    निकोलस पूरन ने छक्के से SRH को दिलाई 8 विकेट से जीत। इस सीजन हैदराबाद ने हासिल की दूसरी जीत। 

  • 11:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    स्कोर बराबर

    6 गेंद पर अब 1 रन की दरकार।

  • 11:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    एक और चौके से हैदराबाद ने स्कोर किया बराबर। 

  • 11:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    पूरन के बल्ले से आया चौका। अब जीत से 5 रन दूर SRH

  • 11:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत से 13 रन दूर SRH

    19वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए हैं। आखिरी के 2 ओवरों में हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 13 रन।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका... छक्का!

    पूरन ने 18वें ओवर में कर दी है चौकों और छक्कों की बारिश। 

  • 10:59 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

    विलियमसन (57) को हार्दिक पांड्या ने बनाया अपना शिकार। हैदराबाद को लगा दूसरा झटका।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    केन ने जड़ा अर्धशतक

    केन विलियमसन ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने के साथ ही पूरा कर लिया अपना अर्धशतक।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    त्रिपाठी मैदान से बाहर गए

    राहुल त्रिपाठी छक्का मारने के बाद दर्द से कराहते नजर आए। फिजियो के मैदान में आने का भी कोई फायदा नहीं। राहुल त्रिपाठी हैमस्ट्रिंग की परेशानी के चलते मैदान से बाहर जा रहे हैं।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    100 के पार हैदराबाद

    राहुल त्रिपाठी ने 14वें ओवर का स्वागत छक्के से करने के साथ ही हैदराबाद का स्कोर पहुंचा दिया 100 रन के पार। 

  • 10:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक सिक्स!

    अगली गेंद पर पुल शॉट से केन ने एक बार फिर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया है।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स!

    13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या। दूसरी ही गेंद पर केन ने जड़ दिया पीछे की ओर शानदार सिक्स!

  • 10:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे

    हैदराबाद ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 75 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। केन 25 और राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला विकेट!

    राशिद खान ने दिलाई गुजरात को पहली सफलता। अभिषेक शर्मा 42 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    9वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बटोर लिया चौका। राशिद खान का ये दूसरा ओवर है। 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    केन और अभिषेक के बीच 50 रन की साझेदारी

    7 ओवर की समाप्ति के साथ ही हैदराबाद के 50 रन हुए पूरे। अभिषेक शर्मा 32 और केन विलियमसन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले खत्म

    पहले चार ओवर में 11 रन और फिर अगले दो ओवर में 31 रन। हैदराबाद ने सूझबूझ से शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। शमी ने 5वें ओवर में 14 रन दिए फिर फर्ग्युसन ने छठे और अपने पहले ओवर में 17 रन लुटाए।

  • 9:57 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    फर्ग्युसन का चौकों की हैट्रिक से स्वागत

    लॉकी फर्ग्युसन ने पारी के छठे ओवर में अपने स्पेल की शुरुआत की। हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने बैट टू बैक चौकों की हेट्रिक से उनका स्वागत किया। धीमी शुरुआत के बाद SRH के दोनों ओपनर्स ने गियर बदल लिया है।

  • 9:51 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विलियम्सन ने बदला गियर

    4 ओवर में 11 रन की धीमी शुरुआत के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने गियर बदला और मोहम्मद शमी के तीसरे व पारी के पांचवें ओवर में पहला चौका जड़ा और फिर छक्का लगाया।

  • 9:43 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    SRH की बेहद धीमी शुरुआत

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद धीमी शुरुआत की है। तीन ओवर में टीम सिर्फ 7 रन बना पाई है। मोहम्मद शमी ने दो ओवर में 6 रन दिए और हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में एक रन दिया।

  • 9:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    शमी की कसी हुई शुरुआत

    163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने चीजों को आसान नहीं होने दिया। उन्होंने पहले ओवर में चार रन देकर कसी हुई शुरुआत की।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    हैदराबाद को मिला 163 रनों का लक्ष्य

    आखिरी गेंद पर नटराजन ने राशिद को डक पर किया आउट। हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक से गुजरात (162/7) ने हैदराबाद को दिया 163 रनों का लक्ष्य। भुवी और नटराजन ने झटके 2-2 विकेट।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    हार्दिक पांड्या का अर्धशतक

    आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने जड़ा 42 गेंदों पर अर्धशतक। इसके बाद अगली ही गेंद पर राशिद खान डक पर लौट गए पवेलियन।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5वां झटका

    भुवी ने हैदराबाद को दिलाई दूसरी सफलता। अभिनव मनोहर को 35 रन के निजी स्कोर पर किया चलता। इसी के साथ गुजरात की आधी टीम लौटी पवेलियन।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बाल-बाल बचे हार्दिक

    19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या का कैच छूटा। इसी के साथ गुजरात ने 150 रन भी पूरे कर लिए हैं। 

  • 9:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    नटराजन 18वें ओवर में अपना तीसरा ओवर फेंक रहे हैं और चौथी गेंद पर मनोहर ने जड़ दिया है गगनचुंबी छक्का।

  • 8:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    अभिनव मनोहर ने चौके से किया 16वें ओवर का अंत। इस ओवर के साथ ही मार्को यानसन के कोटे के 4 ओवर हुए पूरे। 

  • 8:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    15 ओवर पूरे

    उमरान मलिक के कोटे के आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर ने बटोरे बैक टू बैक चौके। इस ओवर के साथ ही 15 ओवर समाप्त। गुजरात ने 4 विकेट खोकर बनाए 118 रन।

  • 8:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    गुजरात ने 13 ओवर में पार किया 100 रन का आंकड़ा। 14वें ओवर में गुजरात को लगा चौथा झटका। डेविड मिलर (12) बने मार्को यानसन का शिकार।

  • 8:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    नटराजन का किफायती ओवर

    नटराजन का दूसरा ओवर रहा बेहतरीन। इस ओवर से आए सिर्फ 5 रन। इसके साथ ही 12 ओवर का खेल हुआ पूरा। गुजरात ने 3 विकेट खोकर बना लिए हैं 89 रन।

  • 8:21 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर समाप्त

    गुजरात ने 10 ओवर तक 3 विकेट खोकर 80 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या 25 और डेविड मिलर 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

  • 8:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स!

    हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर में एडन मार्करम को जड़ दिया है छक्का।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वेड बने उमरान मलिक का शिकार

    उमरान ने आखिरकार पहले ही ओवर में झटक लिया पहला विकेट। मलिक ने वेड (19) को LBW आउट कर दिया।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौके!

    उमरान मलिक 8वें ओवर में अपनी गेंदबाजी का आगाज करने आए और हार्दिक ने लगातार 2 चौके जड़ दिए।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात का स्कोर 50 के पार

    गुजरात ने पावरप्ले समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 51 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। हार्दिक 4 और वेड 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा झटका

    पावरप्ले के आखिरी ओवर में नटराजन गेंदबाजी कर रहे हैं। ओवर की तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद नटराजन ने साई सुदर्शन को कैच आउट करा दिया है।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    चौथे ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने थामी गेंद और चौथी गेंद पर खा लिया चौका। वेड के बल्ले से निकला तीसरा चौका!

  • 7:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला झटका

    भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात टाइटन्स को दिया पहला झटका। शुभमन गिल (7) का राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा बेहतरीन कैच।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    मार्को यानसन दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए हैं। पहली गेंद खाली लेकिन दूसरी गेंद पर शुभमन ने बटोर लिया चौका।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात का शानदार आगाज

    भुवी का पहला ओवर महंगा साबित हुआ। इस ओवर से आए कुल 17 रन। 

  • 7:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    भुवी का पहला ओवर वाइड गेंदों की वजह से लंबा खिंचता जा रहा है। 5वीं गेंद पर भी वाइड से मिला चौका।

  • 7:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौका!

    पहली ही गेंद पर मैथ्यू वेड के बल्ले से निकला चौका। अगली गेंद वाइड और कीपर रोकने में रहे नाकाम। गेंद सीमा रेखा के पार। लगातार 2 चौके से गुजरात ने किया पारी का आगाज।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैच शुरू

    गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी- शुभमन गिल और मैथ्यू वेड मैदान में उतर चुकी है। SRH की ओर से भुवी गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

  • 7:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोई बदलाव नहीं

    दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

     

  • 7:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात की प्लेइंग इलेवन

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।

     

  • 7:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    SRH की प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सेन, टी नटराजन, उमरान मलिक।

     

  • 7:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    SRH ने जीता टॉस

    सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस और गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करना चाहेगा।

  • 6:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    थोड़ी देर में टॉस

    थोड़ी देर में टॉस के लिए केन विलियमसन और हार्दिक पांड्या मैदान में होंगे।

  • 6:48 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आज SRH और गुजरात की भिड़ंत

    नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज IPL 2022 के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स का आमना-सामना हो रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement