Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Ballon D’or 2021: मेसी, रोनाल्डो, लेवानडॉस्की और नेमार हुए नामांकित

पीएसजी और अर्जेंटीना के स्टार मेसी ने 2019 में ये अवॉर्ड जीता था और कहा जा रहा है कि इस बार भी वे इस अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 09, 2021 16:59 IST
Ballon D’or 2021: Lionel Messi, Cristiano Ronaldo, Robert...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ballon D’or 2021: Lionel Messi, Cristiano Ronaldo, Robert Lewandowski and Neymar Among Nominees

फ्रांस फुटबॉल मैगजीन ने बैलोन डी'ओर खिताब के लिए शुक्रवार को नामित 30 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इसमें लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रॉबर्ट लेवानडॉस्की, काइलियन एमबापे, नेमार जूनियर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। कोरोनावायरस के चलते साल 2020 में ये पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया गया था। इसके अलावा 20 महिला फुटबॉलर्स को भी नामित किया गया है जिन्हें ये खिताब मिलेगा।

पीएसजी और अर्जेंटीना के स्टार मेसी ने 2019 में ये अवॉर्ड जीता था और कहा जा रहा है कि इस बार भी वे इस अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने कोपा अमेरिका जीतने में अपने हरमौलाप्रदर्शन के जरिए अर्जेंटीना के लिए अहम योगदान दिया था। ये इस टीम का 28 सालों में पहला खिताब था।

वहीं, स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की भी इस रेस में शामिल हैं। उन्होंने 2020-21 सीजन में 41 गोल किए हैं जिससे उनको यूरोपियन गोल्डन शू क्राउन मिला था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेयर ऑफ द मंथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके अलावा काइलियन एमबापे और नेमार के तौर पर बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इस सूची में सबसे युवा खिलाड़ी बार्सिलोना के मिडफील्डर पेड्री हैं। ये अवॉर्ड 29 नवंबर को पैरिस में मिलेगा।

यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू लगातार सेटों में हारकर बीएनपी परिबास ओपन से हुईं बाहर

बैलोन डी'ओर नामांकित व्यक्ति-

  • लियोनेल मेस्सी (पीएसजी, अर्जेंटीना)
  • रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न म्यूनिख, पोलैंड)
  • जोर्जिन्हो (चेल्सी, इटली)
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो (मैनचेस्टर यूनाइटेड, पुर्तगाल)
  • कियान म्बाप्पे (पीएसजी, फ्रांस)
  • नेमार (पीएसजी, ब्राजील)
  • सीज़र एज़पिलिकुएटा (चेल्सी, स्पेन)
  • निकोलो बरेला (इंटर मिलान, इटली)
  • करीम बेंजेमा (रियल मैड्रिड, फ्रांस)
  • लियोनार्डो बोनुची (जुवेंटस, इटली)
  • केविन डी ब्रुने (मैनचेस्टर सिटी, बेल्जियम)
  • जियोर्जियो चिएलिनी (जुवेंटस, इटली)
  • रूबेन डायस (मैनचेस्टर सिटी, पुर्तगाल)
  • जियानलुइगी डोनारुम्मा (पीएसजी, इटली)
  • ब्रूनो फर्नांडीस (मैनचेस्टर यूनाइटेड, पुर्तगाल)
  • फिल फोडेन (मैनचेस्टर सिटी, इंग्लैंड)
  • एर्लिंग ब्रूट हैलैंड (बोरुसिया डॉर्टमुंड, नॉर्वे)
  • हैरी केन (टोटेनहम, इंग्लैंड)
  • एन'गोलो कांटे (चेल्सी, फ्रांस)
  • साइमन काजर (एसी मिलान, डेनमार्क)
  • रोमेलु लुकाकू (चेल्सी, बेल्जियम)
  • रियाद महरेज़ (मैनचेस्टर सिटी, अल्जीरिया)
  • लुटारो मार्टिनेज (इंटर मिलान, अर्जेंटीना)
  • लुका मोड्रिक (रियल मैड्रिड, क्रोएशिया)
  • जेरार्ड मोरेनो (विलारियल, स्पेन)
  • मेसन माउंट (चेल्सी, इंग्लैंड)
  • पेड्री (बार्सिलोना, स्पेन)
  • मोहम्मद सलाह (लिवरपूल, मिस्र)
  • रहीम स्टर्लिंग (मैनचेस्टर सिटी, इंग्लैंड)
  • लुइस सुआरेज़ (एटलेटिको मैड्रिड, उरुग्वे)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement