Friday, April 26, 2024
Advertisement

चिंगलेनसाना ने मणिपुर खिलाड़ियों को हॉकी में आने के लिए किया है प्रेरित : रविचंद्र

भारतीय जूनियर टीम के डिफेंडर दीनाचंद्र ने कहा कि हरमनप्रीत देश के युवा डिफेंडरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

IANS Edited by: IANS
Published on: July 31, 2020 15:50 IST
Chinglensana, Manipur, hockey, Ravichandra- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Hockey

भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ी रविचंद्र सिंह मोइरांगथेम और दीनाचंद्र सिंह मोइरांगथेम का मानना है कि सीनियर टीम के खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम और हरमनप्रीत सिंह उनके लिए रोल मॉडल हैं। साल 2017 में जूनियर टीम में पदार्पण करने के बाद रविचंद्र ने भारत के लिए अब तक 31 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर के उदीयमान हॉकी खिलाड़ियों के लिए चिंगलेनसाना प्रेरणास्रोत हैं।

रविचंद्र ने कहा, "यह देखकर अच्छा लग रहा है कि चिंगलेनसाना के रास्ता दिखाने के बाद मणिपुर में हॉकी काफी लोकप्रिय हुई है। उन्होंने भारत के लिए 200 से ज्यादा मैच खेले हैं और राज्य में युवा उन्हें देखकर हॉकी के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं उनके खेल को करीबी से देखता हूं और उम्मीद है कि एक दिन मैं भी उनकी तरह ही बनूंगा। कोथाजीत सिंह भी काफी अनुभवी हैं। हमें ऐसे रोल मॉडल मिलने की खुशी है।"

रविचंद्र ने कहा कि भविष्य में भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है।

भारतीय जूनियर टीम के डिफेंडर दीनाचंद्र ने कहा कि हरमनप्रीत देश के युवा डिफेंडरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

उन्होंने कहा, " उनका खेल लाजवाब है। उन्होंने कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है और देश के डिफेंडर के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। दबाव जैसी परिस्थितियों में वह शांत रहते हैं। हम खुशकिस्मत हैं कि सीनियर टीम में उनके जैसा खिलाड़ी है।"

डिफेंडर ने कहा कि वह अभी भी जूनियर स्तर में अपने पैर जमा रहे हैं और वह भविष्य में अधिक से अधिक जूनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय जूनियर करियर में केवल सुल्तानजोहोर कप 2019 में खेला है। मैं निश्चित रूप से निकट भविष्य में जूनियर स्तर पर अधिक मैच खेलने का इच्छुक हूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement