Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

विश्व फुटबॉल की मदद करने के लिए फीफा ने जारी किया 1.5 अरब डॉलर का कोविड-19 रिलीफ फंड

फीफा ने कहा है कि उसके 211 संघ को देखते हुए प्रत्येक संघ को 10 लाख डॉलर का भुगतान किया जाएगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: June 26, 2020 13:58 IST
FIFA releases 1.5 billion Doller Covid-19 Relief Fund to help world football- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES FIFA releases 1.5 billion Doller Covid-19 Relief Fund to help world football

ज्यूरिख। फीफा की नियामक परिषद ने विश्व फुटबॉल की मदद करने के लिए सर्वसम्मति से 1.5 अरब का कोविड-19 रिलीफ फंड जारी किया है। फीफा ने कहा है कि उसके 211 संघ को देखते हुए प्रत्येक संघ को 10 लाख डॉलर का भुगतान किया जाएगा जिसकी एक किश्त इसी साल जुलाई में दी जाएगी जबकि बची हुई किश्त अगले साल जनवरी में।

महिला फुटबाल की अच्छी शुरुआत करने के लिए 500,000 डालर की एकमुश्त राशि दी जाएगी। छह महाद्विपयी महासंघों को फीफा के रिजर्व फंड से 20 लाख डालर प्रति महासंघ दिया जाएगा। फीफा ने इस बात की घोषणा की।

ये भी पढ़ें - इंटर मिलान के डिफेंडर स्क्रीनियार पर लगा तीन मैचों का बैन

फीफा ने कहा कि उसके सदस्य संघ अपनी वार्षिक आय के मुताबिक 35 फीसदी तक ऋण मुक्त लोन के लिए अर्जी दे सकते हैं। कम से कम 500,000 डॉलर की सीमा तक का लोन उपलब्ध होगा और इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 50 लाख डालर के अतिरिक्त लोन की सुविधा भी होगी। साथ ही हर परिसंघ को 40 लाख डालर का लोन मिल सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement