Friday, April 19, 2024
Advertisement

नवरातिलोवा की वजह से अभी तक खेल रहे हैं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह अगर अब भी एटीपी टूर में खेल रहे हैं तो इसका श्रेय मार्टिना नवरातिलोवा को जाता है जिन्होंने उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित किया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 15, 2019 23:19 IST
 नवरातिलोवा की वजह से...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES  नवरातिलोवा की वजह से अभी तक खेल रहे हैं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस

मुंबई। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह अगर अब भी एटीपी टूर में खेल रहे हैं तो इसका श्रेय मार्टिना नवरातिलोवा को जाता है जिन्होंने उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित किया। अपने करियर में 18 एकल सहित 59 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली नवरातिलोवा ने अपने करियर के अंतिम दौर में पेस के साथ जोड़ी बनायी थी।

उन्होंने अपने दस मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो -विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2003 - पेस के साथ जीते थे। वह टूर में तब सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थी और 50 साल के करीब पहुंचने के बावजूद सक्रिय थी। पेस अभी 46 साल के हैं।

पेस ने कहा, ‘‘नवरातिलोवा ने हमें सिखाया कि शारीरिक फिटनेस कितनी जरूरी है। नवरातिलोवा ने मुझे शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझाया और यही वजह है कि मेरा करियर इतना लंबा खिंचा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नवरातिलोवा फिटनेस और जिम (में कसरत) को एक नये स्तर तक ले गयी। नवरातिलोवा के साथ तीन साल तक खेलने और उसके करीब होने से मुझे अपने करियर में मदद मिली और 46 साल में भी मैं खुद को, अभ्यास के अपने तरीकों, अपने खानपान और फिटनेस को नया स्वरूप देता रहता हूं।’’

पेस ने स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ भी सफल जोड़ी बनायी और उन्होंने उनकी भी जमकर तारीफ की। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हिंगिस ने मुझे तकनीक के बारे में काफी कुछ सिखाया क्योंकि मैं खुद को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं बल्कि एथलीट मानता था। हिंगिस के ग्राउंड स्ट्रोक्स, तकनीक, वॉली या केवल तकनीक बेजोड़ थी। उसके साथ खेलने के लिये मैं घंटों अभ्यास करता था।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement