Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बार्सिलोना में उथल पुथल के बीच लियोनेल मेसी के भविष्य पर सवालिया निशान

बार्सिलोना में उथल पुथल के बीच लियोनेल मेसी के भविष्य पर सवालिया निशान

बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू ने मंगलवार को बार्सा टीवी से कहा, ‘‘मैंने अब तक मेसी से बात नहीं की है लेकिन उनके पिता से बात की है।’’   

Reported by: Bhasha
Published : Aug 19, 2020 03:09 pm IST, Updated : Aug 19, 2020 03:09 pm IST
Questioning the future of Lionel Messi amidst turmoil in Barcelona- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE Questioning the future of Lionel Messi amidst turmoil in Barcelona

बार्सिलोना। बायर्न म्यूनिख के खिलाफ चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में 8-2 की शर्मनाक हार के बाद अपने ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव का वादा करने वाला बार्सिलोना नए कोच की घोषणा करने के करीब है जबकि अगले साल उसे नया अध्यक्ष भी मिल सकता है। इस बीच एक बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को अपने साथ जोड़कर रख पाएगी या नहीं। 

एक दशक से अधिक समय तक टीम के सबसे बड़े स्टार रहे मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध 2021 तक है लेकिन वह क्लब के साथ अपने असंतोष को छिपा नहीं रहे हैं। 

बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू ने मंगलवार को बार्सा टीवी से कहा, ‘‘मैंने अब तक मेसी से बात नहीं की है लेकिन उनके पिता से बात की है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘बाकी सब की तरह मेसी भी निराश और हताश है। यह पीड़ादायक था लेकिन हमें खुद को संभालना होगा। हम सभी को ऐसा करना होगा।’’ 

मेस्सी ने इस सत्र में पिछले सत्रों की तुलना में कहीं अधिक अपना पक्ष रखा है और वह टीम की समस्याओं और क्लब के निदेशकों के खराब फैसलों के बारे में बोलते रहे हैं। 

उन्होंने हालांकि टीम को छोड़ने के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं लेकिन हाल में उठाए उनके कदमों से टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर सवालिया निशान लग गया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement