Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. स्पेनिश लीग में सेल्टा ने रामांचक मैच में बार्सिलोना पर 2-0 से दर्ज की जीत

स्पेनिश लीग में सेल्टा ने रामांचक मैच में बार्सिलोना पर 2-0 से दर्ज की जीत

एफसी बार्सिलोना को स्पेनिश लीग के 36वें दौर के मुकाबले में सेल्टा वीगो के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

Reported by: IANS
Published : May 05, 2019 04:31 pm IST, Updated : May 05, 2019 04:31 pm IST
सेल्टा वीगो, ला लीगा- India TV Hindi
Image Source : TWITTER सेल्टा वीगो, ला लीगा

वीगो (स्पेन)| एफसी बार्सिलोना को शनिवार रात यहां स्पेनिश लीग के 36वें दौर के मुकाबले में सेल्टा वीगो के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज और जेरार्ड पीके के बिना खेल रही बार्सिलोना को सेल्टा ने 2-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लीग का खिताब पहले ही अपने नाम कर चुकी बार्सिलोना के इस हार के बाद कुल 83 अंक हैं। सेल्टा की टीम 40 अंकों के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गई है।

मैच का पहला हाफ बार्सिलोना के लिए अच्छा रहा। मेहमान टीम ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखने में कामयाबी पाई और आक्रामक रवैया अपनाया। कोई भी टीम हालांकि, बढ़त बनाने में कमायाब नहीं हो पाई। 

दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने मैच का रुख पलट दिया। वीएआर ने सेल्टा के एक गोल को नकार दिया, लेकिन वह बढ़त बनाने में कामयाब रही। मैच के 67वें मिनट में मेक्सी गोमेज ने दमदार खेल दिखाया और गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

मुकाबला समाप्त होने से पहले सेल्टा अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही। इआगो आसपास ने 88वें मिनट में पेनाल्टी किक को गोल में बदलकर सेल्टा की जीत सुनिश्चित कर दी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement