Friday, March 29, 2024
Advertisement

भारतीय युवाओं को शतरंज की ट्रेनिंग देने के लिए अकादमी खोलेंगे विश्वनाथन आनंद

अभी उसने देश के पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद प्रशिक्षण देंगे। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 11, 2020 7:52 IST
Viswanathan Anand- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Viswanathan Anand

चेन्नई| भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद अकादमी शुरू करके युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे जिसके लिये उन्होंने वेस्टब्रिज कैपिटल के साथ हाथ मिलाया है। इस अकादमी को वेस्टब्रिज आनंद अकादमी नाम दिया गया है।

अभी उसने देश के पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद प्रशिक्षण देंगे। जिन युवा खिलाड़ियों को शुरू में प्रशिक्षण के लिये चुना गया है उनमें 15 साल के आर प्रागननंदा, निहाल सरीन (16 साल), रौनक साधवानी (15), डी गुकेश (14) और प्रागननंदा की बहन आर वैशाली (19) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - दो मैचो की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने की पुष्टि

इस भागीदारी के तहत हर साल योग्य उम्मीद्वारों की पहचान की जाएगी और उन्हें शीर्ष विश्व शतरंज रैंकिंग में जगह बनाने के लिये मदद उपलब्ध करायी जाएगी। उन्हें इसके लिये छात्रवृत्ति मिलेगी। आनंद ने इस बारे में कहा, ‘‘शतरंज ने पिछले 20 वर्षों में काफी प्रगति की है।

ये भी पढ़ें - बीच में दौरा छोड़ने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के रवैये पर दिया बड़ा बयान

देश में कई योग्य खिलाड़ी हैं जो उचित मार्गदर्शन मिलने पर शीर्ष दस में जगह बना सकते हैं और यहां तक कि विश्व चैंपियन भी बन सकते हैं। ’’ 

ये भी पढ़ें - AUS A vs IND 2nd Practice Match : दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी निगाहें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement