Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Singapore Open 2022: साइना ने किया उलटफेर, चीनी खिलाड़ी को हराया, सिंधु और प्रणय के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Singapore Open 2022: साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय के साथ क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Published on: July 14, 2022 16:12 IST
Saina nehwal, singapore open, badminton- India TV Hindi
Image Source : GETTY Saina Nehwal enters quarterfinals of singapore open

Highlights

  • सिंगापुर ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचे तीन भारतीय
  • साइना नेहवाल ने चीनी खिलाड़ी को हराकर बाहर किया
  • सिंधु और प्रणॉय के साथ अगले दौर में पहुंचीं

भारतीय स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया है। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहीं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी चीन की बिंग जियाओ को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस जीत के साथ ही साइना ने फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए क्वार्टर फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई। 

लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी को 21-19, 11-21, 21-17 से मात दी। पिछले कुछ साल से चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रही साइना ने अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेल चयन ट्रायल में भाग नहीं लिया था। पिछले तीन साल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 में सेमीफाइनल में पहुंचना रहा। वह मलेशिया मास्टर्स और बार्सीलोना स्पेन मास्टर्स 2020 के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी। 

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया। अब उनका सामना चीन की हान यि से होगा। 

दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14-21, 22-20, 21-18 से जीता। अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा। वहीं किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10-21, 21-18, 16-21 से हारकर बाहर हो गए। 

थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21-9, 21-13 से हराया। पुरूष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने छठी वरीयता प्राप्त मलेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन को 18-21, 24-22, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला युगल में पूजा डांडु और आरती सारा सुनील को चीन की छठी वरीयता प्राप्त लि वेन मेइ और डु यू की जोड़ी ने 21-12, 21-6 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement