भारत की मेजबानी में सितंबर 2025 में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा जो 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगी। खेल मंत्री मनसुख मांडविया की पहल के बाद इस चैंपियनशिप के इवेंट्स दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होंगे जिसमें तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मोंडो ट्रैक बिछाने का फैसला लिया गया था। प्रमुख इवेंट के शुरू होने से एक महीने पहले ही मोंडो ट्रैक को बिछाने का काम पूरा हो चुका है।
भारतीय पैरालंपिक कमेटी ने दिया था मोंडो ट्रैक बिछाने की सलाह
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए मोंडो ट्रैक को जेएलएन स्टेडियम में जहां इवेंट होंगे वहां पर और वॉर्मअप एरिया दोनों जगह पर बिछाया गया है। इस बड़े इवेंट को देखते हुए मोंडो ट्रैक को बिछाने की सलाह भारतीय पैरालंपिक कमेटी के सदस्यों ने दी थी। इसे बिछाने के पीछे कुछ प्रमुख कारण भी बताए गए थे, जिसमें साल 2024 के पेरिस पैरालंपिक में भी मोंडो ट्रैक पर ही इवेंट्स हुए थे तो वहीं एलए 2028 पैरालंपिक के इवेंट्स भी इस ट्रैक पर होंगे। ग्लोबल इवेंट्स में इसी ट्रैक को अधिक प्रमुखता दी जाती है।
भारतीय पैरालंपिक पदक विजेता और इंटरनेशनल पैरा एथलीट भी मोंडो ट्रैक को अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें उनका प्रदर्शन जहां काफी बेहतर रहता है तो वहीं सुरक्षा के नजरिए से भी ये काफी अच्छा है।
भारत की इंटरनेशनल मेजबानी के मौके को भी बढ़ाएगा
मोंडो ट्रैक जिसे इंटरनेशनल इवेंट्स में काफी पसंद किया जाता है उसके जेएलएन स्टेडियम में बिछ जाने के बाद भारत की इंटरनेशनल मेजबानी के मौकों को भी बढ़ावा मिलेगा और खेलो इंडिया की वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के नजरिए को भी दर्शाएगा।