Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तमिलनाडु
  3. न्‍यूज
  4. तमिलनाडु: AIADMK सांसद एस राजेंद्रन की सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु

तमिलनाडु: AIADMK सांसद एस राजेंद्रन की सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु

तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविण मुनेत्र कज़गम (एआईएडीएमके) के नेता और सांसद एस राजेंद्रन की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वे 62 वर्ष के थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 23, 2019 11:05 am IST, Updated : Feb 23, 2019 12:39 pm IST
एस राजेंद्रन- India TV Hindi
Image Source : ANI एस राजेंद्रन

तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविण मुनेत्र कज़गम (एआईएडीएमके) के नेता और सांसद एस राजेंद्रन की एक सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई। वे 62 वर्ष के थे। ​राजेंद्रन की कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक विल्लुपुरम से सांसद 62 वर्षीय राजेंद्रन को गंभीर चोटें लगीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "सांसद के ड्राइवर और साथ जा रहे उनके सहायक के तौर पर काम करने वाले एक रिश्तेदार को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें मुंदियमपक्कम (विल्लुपुरम जिला) के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। शुरूआती जांच के मुताबिक ड्राइवर के वाहन पर से नियंत्रण खोने की वजह से दुर्घटना हुई और उनकी कार यहां से 40 किलोमीटर दूर तिंदीवनम में एक डिवाइडर से जा टकराई। मामले की जांच की जा रही है। 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राजेंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्हें यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। 

राजेंद्रन विल्‍लुपुरम संसदीय क्षेत्र से चुनकर संसद पहुंचे थे। वे कैमिकल एवं फर्टिलाइजर से जुड़ी एक स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य थे। साथ ही वे विमानन मंत्रालय की सलाहकार कमेटी में भी शामिल थे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें तमिलनाडु

Advertisement
Advertisement
Advertisement