Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung के इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में 6 हजार रुपये की बड़ी कटौती!

Samsung के इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में 6 हजार रुपये की बड़ी कटौती!

दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy S7 Edge की कीमत में बड़ी कटौती की है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 23, 2018 20:40 IST
Samsung Galaxy S7 Edge- India TV Hindi
Samsung Galaxy S7 Edge

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy S7 Edge की कीमत में बड़ी कटौती की है। भारत में Samsung Galaxy S7 Edge का 32GB वेरियंट अब 35,990 रुपये में मिल रहा है जबकि इसके 128GB वेरियंट की कीमत 37,900 रुपये हो गई है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट्स को अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया था और तब इनकी कीमत क्रमश: 50,900 और 56,900 रुपये थी। इसके बाद इसकी कीमतों में एक और कटौती हुई और उसके बाद ये स्मार्टफोन्स 41,900 और 43,900 रुपये में बिक रहे थे।

इस तरह से देखा जाए तो कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन्स की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कटौती सिर्फ ऑफलाइन मार्केट के लिए है और इसमें 5,000 रुपये का PayTM कैशबैक भी शामिल है। इस छूट को लेने के लिए ग्राहकों को रजिस्टर्ड रिटेलर के पास जाकर QR कोड को स्कैन करना होगा। इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में यह कटौती मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9 + को लॉन्च करने से ठीक पहले की गई है।

वहीं, इस स्मार्टफोन की खासियतों पर बात करें तो Samsung Galaxy S7 Edge ऐंड्रॉयड नूगा पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का क्वॉड HD सुपर AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है। Samsung Galaxy S7 Edge में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8890 चिपसेट के साथ 4GB RAM मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 12MP का रियर कैमरा जबकि 5 MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3600mAh की बैटरी दी गई है और यह वॉटर ऐंड डस्ट रेजिस्टेंट है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement