आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहां एक तरफ लोगों की दिनचर्या को आसान बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से जॉब मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। जेनरेटिव एआई की वजह से पिछले कुछ सालों में हजारों लोगों को नौकरियों से निकाला जा चुका है। वहीं, एआई की वजह से लोगों को अब नई जॉब सर्च करने में भी दिक्कत आ रही है। लोग एआई से परेशान होकर नई जॉब ढूंढ़ने के लिए डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है।
डेटिंग ऐप्स बने सहारा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉब के लिए रिज्यूम बनाने वाली वेबसाइट ResumeBuilder.com ने हाल ही में एक सर्वे किया है, जिसमें हर तीन में से एक यूजर नई जॉब ढूंढ़ने के लिए डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। इस सर्वे में भाग लेने वाले 60% लोगों ने माना कि वो डेटिंग ऐप्स पर उन यूजर्स की तलाश करते हैं, जो उन कंपनियों में काम करते हैं, जिसमें वो जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। वहीं, 75% लोगों ने माना कि वो डेटिंग ऐप्स पर जान-बूझकर उन कंपनियों के कर्मचारियों के साथ मैच करते हैं, जो उन्हें जॉब दिलाने में मदद करेंगे।
रिज्यूम बिल्डर वेबसाइट के चीफ करियर एडवाइजर स्टेसि हॉलर (Stacie Haller) ने ब्लूमबर्ग के दिए इंटरव्यू में बताया कि नेटवर्किंग के जरिए ही नई जॉब की तलाश की जा रही है। जिन लोगों को जॉब मिली है उनमें से 88% लोगों ने माना कि वो डेटिंग ऐप्स में लोगों के साथ प्रोफेशनल कारणों से मिले हैं। इनमें लोग करियर एडवाइस, इंटरव्यू शेड्यूल और जॉब लीड्स के लिए एक-दूसरे के साथ प्रोफाइल मैच कराते हैं। वहीं, इनमें से 37% लोगों ने माना कि उन्हें डेटिंग ऐप्स की वजह से जॉब का ऑफर लेटर भी मिला है।
एआई कैसे बनी परेशानी?
इन दिनों जॉब के लिए रिज्यूम बनाने से लेकर रिज्यूम शॉर्ट-लिस्ट करने में एआई का सहारा लिया जा रहा है। बड़ी कंपनियों में रिक्रूटर एआई के जरिए रिज्यूम शॉर्ट-लिस्ट कर रहे हैं, जिसकी वजह से बड़ी संख्यां में लोगों के रिज्यूम छंट जाते हैं और उन्हें इंटरव्यू के लिए कोई कॉल नहीं आता है। ऐसे में उनके पास नेटवर्किंग या रेफरेंस के जरिए ही जॉब पाना विकल्प रह जाता है। युवा खास तौर पर डेटिंग ऐप्स के जरिए नेटवर्किंग कर रहे हैं और जॉब के लिए इंटरव्यू कॉल या करियर एडवाइस प्राप्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -
UIDAI दे रहा है 2 लाख रुपये जीतने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्टर
सरकार की चेतावनी, गलती से भी डायल न करें ये नंबर, बैंक अकाउंट होगा खाली, जानें कैसे बचें