Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एयरटेल और गूगल ने मिलाया हाथ, SMS को टक्कर देने के लिए लाएंगे 'RCS सर्विस', बदल जाएगी मैसेजिंग की तस्वीर

एयरटेल और गूगल ने मिलाया हाथ, SMS को टक्कर देने के लिए लाएंगे 'RCS सर्विस', बदल जाएगी मैसेजिंग की तस्वीर

एयरटेल ने भारत में यूजर्स के लिए आरसीएस मैसेजिंग लॉन्च करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है। यहां जानिए क्या है ये-

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 08, 2025 05:46 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 05:49 pm IST
Airtel-Google- India TV Hindi
Image Source : INDIANTECHGUIDE/X एयरटेल-गूगल ने मिलाया हाथ

Bharti Airtel-Google Partnership: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, भारती एयरटेल ने भारत में अपने नेटवर्क पर रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) मैसेजिंग शुरू करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी कर ली है। यह नया कदम एयरटेल के लिए एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने पहले देश में आरसीएस के लिए सपोर्ट देने से इन्कार कर दिया था। कंपनी ने पहले आरसीएस मैसेजिंग के जरिए यूजर स्पैम को लेकर चिंता जताई थी। इस नए समझौते के साथ, एयरटेल गूगल के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आरसीएस की सुविधा शुरू करेगी। आरसीएस ट्रेडिशनल एसएमएस की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें बेहतर सुविधाएं हैं और यह मोबाइल डेटा या वाई-फाई पर काम करता है। लेटेस्ट अपडेट के साथ, तीनों प्रमुख भारतीय टेलीकॉम कंपनियां, एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया, अब RCS का सपोर्ट करती हैं।

SMS की जगह RCS के जरिए मॉडर्न, तेज और रिच मैसेजिंग कर पाएंगे

अगर आप Airtel का उपयोग करते हैं और एंड्रॉइड स्मार्टफोन हैं तो अब SMS की जगह RCS के जरिए ज्यादा मॉडर्न, तेज और रिच मैसेजिंग कर पाएंगे। इसका मतलब है कि टेक्स्ट के अलावा, बेहतर मीडिया शेयरिंग (फोटो, वीडियो), ग्रुप चैट, रीड रसीप्ट, टाइपिंग इंडिकेटर आदि जैसी सुविधाएं हो सकती हैं। यह कदम WhatsApp जैसे मैसेजिंग प्लेटफार्मों के मुकाबले बेहतर, नेटवर्क-स्वीकृत ऑप्शन देने की दिशा में है। 

एयरटेल और गूगल ने आरसीएस मैसेजिंग शुरू करने के लिए फिर से हाथ मिलाया

एयरटेल ने भारत में अपने नेटवर्क पर गूगल के प्लेटफॉर्म का यूज करके आरसीएस मैसेजिंग सर्विस देने के लिए गूगल के साथ हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों ने 80:20 रेवेन्यू शेयरिंग समझौते पर एकमत कर लिया है। एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि एयरटेल इस समझौते के तहत प्रति आरसीएस मैसेज के लिए 0.11 रुपये का चार्ज करेगा।

एयरटेल ने पहले RCS सपोर्ट के लिए गूगल और एप्पल के साथ साझेदारी करने से इनकार कर दिया था। एयरटेल ने एन्क्रिप्टेड चैनल के जरिए संभावित स्पैम की चिंताओं का हवाला देते हुए ओटीटी कम्युनिकेशन ऐप्स को एंटी-स्पैम नियमों के दायरे में लाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर से भी संपर्क किया था। अब, गूगल ने एयरटेल के इंटेलिजेंट स्पैम फिल्टर के साथ RCS को इंटीग्रेट करने पर सहमति जताई है, जिसके चलते हाल ही में यह समझौता हो पाया है।

RCS क्या है यहां जानिए

RCS एक ग्लोबल मैसेजिंग स्टैंडर्ड है जिसे जीएसएमए ने 2007 में पारंपरिक एसएमएस को एडवांस बनाने के लिए डेवलप किया था। यह व्हाट्सएप और आईमैसेज जैसे ऐप्स की तरह ही रीड रिसीट्स, फाइल शेयरिंग, ग्रुप चैट और लोकेशन शेयरिंग जैसी कई सर्विसेज देता है। आरसीएस प्रोटोकॉल को मोबाइल डेटा और वाई-फाई दोनों के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Oppo Find X9 'वेलवेट रेड' की बिक्री शुरू! कई धांसू ऑफर्स से पाएं हजारों का डिस्काउंट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement