Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL के इस प्लान ने हर महीने रिचार्ज की टेंशन की खत्म, कम खर्च में साल भर चलेगा सिम

BSNL के इस प्लान ने हर महीने रिचार्ज की टेंशन की खत्म, कम खर्च में साल भर चलेगा सिम

BSNL ने दिवाली के मौके पर खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने 365 दिन वाला सस्ता प्लान उतारा है, जिसमें कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 20, 2025 03:58 pm IST, Updated : Oct 20, 2025 04:32 pm IST
BSNL Recharge Plan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने हाल ही में एक सस्ता प्लान पेश किया है। यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो कम खर्च में पूरे साल अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं। कंपनी ने दिवाली बोनान्जा ऑफर के तहत इस प्लान को पेश किया है। यूजर्स 18 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच इस प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। 4G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद कंपनी के यूजर्स भी बढ़ रहे हैं। अगस्त में आई TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Airtel और Vi के मुकाबले ज्यादा यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं।

सीनियर सिटीजन्स प्लान

BSNL ने अपने इस नए प्रीपेड प्लान को सीनियर सिटीजन्स के नाम से पेश किया है। इस प्लान की कीमत 1,812 रुपये है। 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को पूरे सालभर तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ लिया जा सकता है। इसमें कंपनी डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। कंपनी का यह BSNL Samman Plan कम खर्च में लंबी वैलिडिटी और ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान है। इसमें यूजर्स को इन बेनिफिट्स के अलावा BiTV का एक्सेस मिलता है, जिसमें यूजर्स को फ्री में लाइव टीवी चैनल्स और OTT का एक्सेस मिलता है।

दिवाली ऑफर

BSNL ने दिवाली के मौके पर लगी ड्रॉ ऑफर की भी घोषणा की है। 18, 19 और 20 अक्टूबर को कंपनी के सेल्फकेयर ऐप या वेबसाइट के जरिए 100 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें लगी ड्रॉ के तहत 10 ग्राम चांदी का सिक्का जीतने का मौका है। कंपनी हर दिन 10 लकी विनर्स को चुनेगी। इसके अलावा कंपनी ने कार्पोरेट यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसमें कोई भी कंपनी अगर 10 नए पोस्टपेड और FTTH कनेक्शन लेती है तो पहले महीने की बिलिंग पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इसके अलावा कंपनी नए यूजर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ने के लिए 1 रुपये वाला प्लान फिर से उतारा है। इसमें यूजर्स को 1 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें -

Amazon का सर्वर डाउन, Snapchat समेत दुनियाभर के कई ऐप्स डाउन, लाखों यूजर्स हुए परेशान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement