Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Maps का नया 'लाइव लेन गाइडेंस' फीचर बनाएगा ड्राइविंग ईजी, AI का भी होगा इस्तेमाल

Google Maps का नया 'लाइव लेन गाइडेंस' फीचर बनाएगा ड्राइविंग ईजी, AI का भी होगा इस्तेमाल

इस नए फीचर के जरिए गाड़ी चलाने वालों को मदद के लिए ड्राइवर कस्टमाइज्ड रियल टाइम नेविगेशन हेल्प मिल सकेगी।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 05, 2025 12:52 pm IST, Updated : Nov 05, 2025 12:57 pm IST
Google Maps- India TV Hindi
Image Source : FILE गूगल मैप्स

Google Maps Live Lane Guidance Feature: गूगल मैप्स को दुनियाभर में 2 बिलियन लोग हर महीने इस्तेमाल करते हैं और इतनी बड़ी संख्या में लोगों को गूगल मैप्स के जरिए सड़कों पर गाड़ी चलाने में बेहद आसानी होती है। गूगल अपनी नेविगेशन सर्विस गूगल मैप्स को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है और इस नए फीचर के बारे में गूगल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है।

गूगल मैप्स AI पावर्ड लाइव लेन गाइडेंस फीचर को लॉन्च कर रहा है और इसके तहत कारों को बिल्ट-इन गूगल फीचर मिलेगा। इसके तहत पहली बार गूगल मैप्स किसी ड्राइवर की ही तरह सड़कों को देख सकता है और लेन पर भी नजर रख सकता है। इस नए फीचर के जरिए गाड़ी चलाने वालों को मदद के लिए ड्राइवर कस्टमाइज्ड रियल टाइम नेविगेशन हेल्प मिल सकेगी। इसका फायदा किस तरह मिल सकेगा ये ऐसे समझिए...

क्या है गूगल का लाइव लेन गाइडेंस फीचर

मान लीजिए कि आप सड़क पर सबसे अंत की लेफ्ट लेन में हैं और आपको राइट लेन से एक्जिट लेना है तो लाइव लेन गाइडेंस इसको ऑटोमैटिक तरीके से डिटेक्ट कर लेगा। इसके साथ ही ये स्पष्ट ऑडियो और क्लियर वीडियो संकेतों के जरिए ड्राइविंग करने वाले को बता देगा कि वो समय से ट्रैफिक में मर्ज हो जाएं। इसकी मदद से ड्राइविंग करने वालों को सही समय पर ट्रैफिक में मर्ज होने का मौका मिलेगा और ऐन टाइम पर ट्रैफिक को बाधित करने की दिक्कत नहीं होगी।

एक्स (पहले ट्विटर) पर गूगल के @NewsFromGoogle हैंडल से इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी दी गई है और इसमें एक GIF वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि ये फीचर कैसे काम करेगा। इसमें गूगल ने बताया है कि इस फीचर के लिए व्हीकल में एआई इनेबिल्ड सिस्टम लेन मार्किंग और सड़क के रोड साइन के एनालिसिस के जरिए और कार के फ्रंट फेसिंग कैमरा की मदद से सड़क के सही लेन को कैप्चर किया जा सकेगा। इस रियल टाइम जानकारी को तुरंत गूगल मैप्स के शक्तिशाली नेविगेशन क्षमता के साथ इंटीग्रेट किया जा सकेगा।

कहां लॉन्च हो रहा ये फीचर

सबसे पहले ये AI पावर्ड लाइव लेन गाइडेंस फीचर अमेरिका के Polestar 4s में आ रहा है और आने वाले महीनों में ये स्वीडन में भी चालू होने वाला है। हालांकि भारत में ऐसा फीचर कब तक आएगा, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन भारत में ऐसा फीचर हाईवे और एक्सप्रेसवे ड्राइविंग के लिए तो कारगर हो सकता है लेकिन सिटी ड्राइविंग में कितना कारगर होगा, ये कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy S26 सीरीज में फोन की कीमतें हो सकती हैं ज्यादा, इस बड़ी वजह से होगा ऐसा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement