Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google का ऑफिशियल Store भारत में लॉन्च, Pixel फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Google का ऑफिशियल Store भारत में लॉन्च, Pixel फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Google Store भारत में लॉन्च हो गया है। गूगल ने अपने आधिकारिक स्टोर को भारत में लॉन्च करते ही पिक्सल स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को अब आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 30, 2025 11:52 am IST, Updated : May 30, 2025 11:52 am IST
Google Store India- India TV Hindi
Image Source : FILE गूगल स्टोर भारत में लॉन्च

Google Pixel स्मार्टफोन समेत कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स के लिए आपको अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने अपना आधिकारिक Store भारत में लॉन्च कर दिया है। गूगल के प्रोडक्ट्स अब कंपनी के आधिकारिक स्टोर से खरीदे जा सकेंगे। Pixel स्मार्टफोन के लॉन्च होने के कई सालों बाद कंपनी ने अपना स्टोर भारत में लॉन्च किया है। गूगल के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से Pixel स्मार्टफोन की खरीद पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं।

अब Flipkart पर नहीं मिलेंगे Pixel फोन?

गूगल के आधिकारिक स्टोर लॉन्च होने के बाद आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या अब फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल स्मार्टफोन नहीं मिलेंगे? बता दें गूगल के फोन आधिकारिक स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, क्रोमा समेत तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर पहले की तरह मिलते रहेंगे। गूगल पहले अपने सभी फोन और प्रोडक्ट्स भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च करता था। अब गूगल के ये प्रोडक्ट्स कंपनी की आधिकारिक स्टोर से खरीदे जा सकेंगे।

Google Store India

Image Source : GOOGLE INDIA
गूगल स्टोर भारत में लॉन्च

Pixel फोन पर बंपर डिस्काउंट

गूगल के आधिकारिक स्टोर पर पिक्सल स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को 5,000 रुपये का स्टोर बोनस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है। Pixel 9 को यूजर्स 50,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। इस फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 6,000 रुपये का एक्सचेंज और 5,000 रुपये का स्टोर बोनस मिलेगा।

इस तरह 18,000 रुपये बचाए जा सकेंगे। यह फोन 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। सभी डिस्काउंट लगाने के बाद इसे आप 46,999 रुपये में घर ला सकते हैं। अगर, आपके पास पुराना फोन है तो आप इसे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।

गूगल स्टोर पर दिए गए ऑफर्स सेक्शन के मुताबिक, Pixel 9a की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। गूगल का यह फोन 49,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। गूगल स्टोर से इसे आप 45,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

वहीं, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL की खरीद पर 42,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन दोनों फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का स्टोर डिस्काउंट, 10,000 रुपये का कैशबैक, 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस औ 10,000 रुपये का गूगल स्टोर क्रेडिट ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement