Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone Air की सेल शुरू, मिलेगी हजारों रुपये की छूट

iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone Air की सेल शुरू, मिलेगी हजारों रुपये की छूट

iPhone 17, iPhone 17 Pro series, iPhone Air आज से सेल के लिए उपलब्ध है। नई आईफोन 17 सीरीज की खरीद पर कंपनी की तरफ से एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 19, 2025 10:38 am IST, Updated : Sep 19, 2025 10:38 am IST
apple iphone 17 series- India TV Hindi
Image Source : APPLE एप्पल आईफोन 17 सीरीज

iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air की सेल आज यानी 19 सितंबर से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। एप्पल ने अपनी इस नई आईफोन सीरीज को पिछले दिनों 9 सितंबर को Apple Awe Dropping इवेंट में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा एप्पल के इस इवेंट में लॉन्च हुए अन्य प्रोडक्ट्स Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE और AirPods Pro 3 भी आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। एप्पल के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के अलावा अन्य प्रिफर्ड पार्टनर से नई आईफोन 17 सीरीज को खरीदा जा सकता है। कंपनी ने नई आईफोन 17 सीरीज पर एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर भी दे रही है। 

iPhone 17 सीरीज पर ऑफर

नए आईफोन 17 सीरीज खरीदने वाले यूजर्स को 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। American Express, Axis Bank और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यह डिस्काउंट मिलेगा।

पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर 3590 रुपये से लेकर 64,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है। एक्सचेंज और बैंक डिस्काउंट लगाने के साथ नए वाले आईफोन आपको और ज्यादा सस्ते में मिल सकते हैं।

बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत

iPhone 17 को भारत में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 77,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, iPhone Air को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 1,14,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

iPhone 17 Pro को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max को 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। डिस्काउंट के बाद यह 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

यह भी पढ़ें -

Vu ने लॉन्च किया 75 इंच वाली Glo QLED TV सीरीज, कीमत 24990 रुपये से शुरू

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement