Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola Edge 60 Fusion की अचानक बढ़ी कीमत, 3000 रुपये तक महंगा हुआ फोन

Motorola Edge 60 Fusion की अचानक बढ़ी कीमत, 3000 रुपये तक महंगा हुआ फोन

Motorola Edge 60 Fusion की कीमत अचानक से बढ़ गई है। मोटोरोला का यह फोन 3,000 रुपये तक महंगा हो गया है। इसमें 5500mAh की दमदार बैटरी, 32MP सेल्फी कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 12, 2025 07:04 am IST, Updated : Sep 12, 2025 07:04 am IST
Motorola Edge 60 Fusion sale- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA मोटोरोला एज 60 फ्यूजन

Motorola ने अपने इस साल लॉन्च हुए मिड बजट स्मार्टफोन Edge 60 Fusion को महंगा कर दिया है। मोटोरोला का यह फोन अब लॉन्च प्राइस से 3,000 रुपये महंगा मिलेगा। हालांकि, फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑफर जैसे बेनिफिट्स आपको मिलेंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 23 सितंबर से Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है। कंपनी ने सेल शुरू होने से पहले फोन को महंगा कर दिया है, ताकि सेल में इसे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाए। इस फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Motorola Edge 60 Fusion हुआ महंगा

मोटोरोला ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। अब यह फोन 3,000 रुपये महंगा यानी 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। हालांकि, फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक मिलता है। वहीं, पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर आप 24,350 रुपये तक बचा सकते हैं। अगर, आप अपना कोई पुराना एंड्रॉइड फोन एक्सचेंज कराते हैं तो आपको यह फोन सस्ते में मिल सकता है।

Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स

यह फोन 6.67 इंच के pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 3D कर्व्ड डिजाइन मिलेगा। फोन के बैक में प्रीमियम वीगन लेदर फिनिशिंग दी गई है। यही नहीं, फोन का डिस्प्ले स्मार्ट वाटर टच 3.0 और एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग को सपोर्ट करता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलेगा।

यह फोन Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन में कंपनी ने 5,500mAh की दमदार बैटरी दी है, जिसके साथ 68W टर्बो फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। इसमें Google Gemini पर बेस्ड AI फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में डॉल्वी एटमस, IP68, IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें -

भारतीय मूल के इस डिजाइनर की हो रही चर्चा, जिसने डिजाइन किया 1 लाख रुपये से ऊपर वाला सबसे पतला iPhone Air

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement