Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto Air Tag, Apple और Jio को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto Air Tag, Apple और Jio को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

मोटोरोला भारतीय बाजार में लगातार नए-नए डिवाइस लॉनच कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया था और अब कंपनी अपना एयर टैग भी लेकर आ चुकी है। मोटोरोला के इस एयर टैग की सीधी टक्कर Apple Air Tag और Jio Air Tag से होने वाली है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 23, 2025 06:58 am IST, Updated : Apr 23, 2025 06:58 am IST
Apple AirTag, Jio Tag, Moto Tag, Moto Tag features, Moto Tag price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला ने लॉन्च किया एयर टैग।

दिग्गज कंपनी मोटोरोला ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी कर ली है। कंपनी ने पिछले एक साल में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट्स लॉन्च किए हैं। बजट और मिडरेंज सेगमेंट में मोटोरोला के स्मार्टफोन्स जमकर पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया था। अब मोटोरोला एक और डिवाइस लेकर आ गई है। Motorola की तरफ से भारत में Moto Air Tag को लॉन्च कर दिया है।

भारतीय बाजार में पहले ही Apple Air Tag और Jio Tag मौजूद हैं। मोटोरोला के टैग की सीधी टक्कर इनसे होने वाली है। Moto Air Tag वजन में काफी हल्का, वायरलेस और पानी से बचाने के लिए इसमें वॉटरप्रूफ का फीचर है। इसकी रेंज की बात की जाए तो यह 100 मीटर तक की रेंज में मौजूद चीजों को आसानी से तलाश लेता है।

Moto Air Tag की कीमत

अगर आप भी बार बार अपनी चीजों जैसे कार बाइसक की चाबी, स्मार्टफोन या फिर दूसरी ऐसी चीजें जिन्हें आप भूल जाते हैं उनके साथ इस मोटो एयर टैग को जोड़ सकते हैं। इसके बाद अपने स्मार्टफोन की मदद से आसानी से तलाश कर सकते हैं। मोटोरोला ने अपने इस टैग को Google के Find My Device नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। Moto Air Tag की कीमत 2299 रुपये है और इसकी सेल भारत में 23 अप्रैल यानी आज से शुरू होने वाली है। 

IP67 रेटिंग से लैस है Moto Air Tag

अगर आप मोटोरोला एयर टैग को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमें Sage Green और Starlight Blue शामिल होंगे। आप जिस भी डिवाइस में इसे लगाएंगे ब्लूटूथ के जरिए उसकी नजदीकी लोकेशन आपके स्मार्टफोन में आ जाएगी। इसमें Bluetooth v5.4 का सपोर्ट दिया गया है। Moto Air Tag उन स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा जो Android 9.0 को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला ने Moto Air Tag को End-to-End Encryption फीचर के साथ पेश किया है। इसमें IP67 की रेटिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें- Jio के करोड़ यूजर्स को बड़ी राहत, 895 रुपये में मिलेगी 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement