Sunday, April 28, 2024
Advertisement

OnePlus 12R की सेल, फ्री में ईयरबड्स समेत कई तगड़े ऑफर्स

OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू हो रही है। यह फोन पिछले महीने OnePlus 12 के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 16GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 06, 2024 9:35 IST
OnePlus 12R 5G- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV OnePlus 12R 5G की पहली सेल आज आयोजित की जा रही है। फोन की खरीद पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं।

OnePlus 12R 5G की पहली सेल आज से शुरू हो गई है। इस फोन को वनप्लस के आधिकारिक ई-स्टोर के साथ-साथ अमेजन से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा फोन को वनप्लस के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस स्टोर और अन्य ब्रांड के रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा। वनप्लस 12 सीरीज को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में पिछले साल आए OnePlus 11R के मुकाबले कई अपग्रेड्स किए गए हैं। आइए, जानते हैं वनप्लस के इस मिड बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

कीमत

OnePlus 12R को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 45,999 रुपये में आता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - Cool Blue और Iron Gray में आता है।

ऑफर

इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक और Onecard पर दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 1,200 रुपये तक का कूपन मिलेगा। साथ ही, Jio Postpaid Plus यूजर्स को 2,250 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर OnePlus Buds Z2 फ्री में मिलेगा।

फीचर्स

  1. OnePlus 12R में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  2. फोन के डिस्प्ले में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
  3. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
  4. फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.
  5. वनप्लस के इस मिड बजट फ्लैगशिप फोन में 5,500mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
  6. इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS और EIS फीचर को सपोर्ट करता है।
  7. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमराी मिलता है।

यह भी पढ़ें - HMD की बड़ी घोषणा, इस दिन लॉन्च होगा पहला स्मार्टफोन, नोकिया का मिट जाएगा वजूद!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement