भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए आने वाले कुछ महीने काफी धमाकेदार रहने वाला है। लगभग हर एक बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी भारतीय बाजार में स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको भी धमाका करने की प्लानिंग में है। पोको भारतीय बाजार में अपनी F सीरीज में एक नया फोन पेश करने जा रही है जो कि Poco F7 होगा। कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है।
अगर आप बजट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बस कुछ दिनों का इंतजार कर लीजिए। Poco F7 जल्द ही भारत में एंट्री लेने वाला है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Poco F6 का अपग्रेड वर्जन होगा। आपको बता दें कि कंपनी Poco F7 को लॉन्च करने से पहले ग्लोबल मार्केट में POCO F7 Pro और F7 Ultra को लॉन्च कर चुकी है।
कंपनी ने पोस्ट करके दी जानकारी
POCO F7 की लॉन्चिंग को POCO India की तरफ से कंफर्म किया गया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से इसको लेकर पोस्ट किया है। इसके अलावा POCO F7 के लिए फ्लिपकार्ट ने भी एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस माइक्रोसाइट एक्टर अक्षय कुमार कंपनी के लिए ब्रैंडिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर F सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन की डिटेल जानकारी दी गई है। कंपनी ने इस सीरीज में अपना सबसे पहला स्मार्टफोन साल 2018 में लॉन्च किया था। कंपनी की तरफ से साल 2021 में Poco F3GT को लॉन्च किया गया था। वहीं साल 2022 में Poco F4 की एंट्री हुई थी। इसके एक साल बाद 2023 में Poco F5 को लॉन्च किया गया था। पिछले साल कंपनी ने भारतीय बाजार में Poco F6 को पेश किया था।
POCO F7 के स्पेसिफिकेशन्स
पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन Poco F7 में 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। डेली रूटीन वर्क में परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लैस किया जा सकता है। अगर आप स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते हैं तो इसके लिए रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसका सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। पोको इस स्मार्टफोन को 7550mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसमें आपको 90W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।