रियलमी के 6000mAh बैटरी वाले सस्ते 5G फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। रियलमी का यह धांसू फोन लॉन्च प्राइस से 25% सस्ता मिल रहा है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया है। इसमें मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है। इसके अलावा रियलमी का यह सस्ता फोन वॉटर रेसिस्टेंट फीचर से लैस है। Realme Narzo 80 Lite 5G को दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल पर्पल और ओनेक्स ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo 80 Lite 5G पर ऑफर
रियलमी का यह फोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। अमेजन पर इस फोन को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा रियलमी के इस फोन की खरीद पर 314 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 9,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। आप इस फोन को महज 369 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।
Realme Narzo 80 Lite 5G के फीचर्स
रियलमी के इस बजट फ्रेंडली 5G फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरनॉच डिजाइन दिया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, इसमें 625 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की रैम को 12GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे।
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 32MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा बैक में एक फ्लिकर लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C, WiFi, Bluetooth जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें - WhatsApp का Strict Account Settings फीचर क्या है? अभी अभी सभी यूजर्स के लिए आया है