Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy Z Flip 7 में मिलेगी बड़ी बैटरी, फोन बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म

Samsung Galaxy Z Flip 7 में मिलेगी बड़ी बैटरी, फोन बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म

Samsung Galaxy Z Flip 7 को कंपनी बड़ी बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। इस क्लमशेल फोल्डेबल फोन के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फोन की बैटरी कैपेसिटी के बारे में खुलासा हुआ है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 06, 2025 08:50 am IST, Updated : Mar 06, 2025 08:50 am IST
Samsung Galaxy Z Flip 6- India TV Hindi
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6

Samsung Galaxy Z Flip 7 को साल की दूसरी छमाही में Galaxy Z Fold 7 के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में नई लीक सामने आई है। इस फोन की बैटरी पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले बड़ी होगी, जिसकी वजह से फोन बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाएगी। साथ ही, नए फोल्डेबल डिवाइस में कई और बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। फोन के डिजाइन में कोई बदलाव होगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आने वाले दिनों में इसके बारे में और लीक रिपोर्ट्स सामने आ सकती हैं, जिनमें इसका पता चल सकता है।

मिलेगी बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy Z 7 Flip में कंपनी इस बार 4,300mAh की बैटरी दे सकती है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 6 में दिए गए 4,000mAh की बैटरी से बड़ी होगी। इसकी वजह से फोन लंबे समय तक चार्ज रह सकता है। Galaxy Club की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस क्लमशेल स्मार्टफोन में डुअल सेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक बैटरी EB-BF767ABY होगी, जिसकी क्षमता 2,985mAh है। वहीं, इसमें एक बैटरी EB-BF766ABY है, जिसकी क्षमता 1,189mAh है। इस तरह से बैटरी की कुल क्षमता 4,174mAh होगी, जिसे 4,300mAh की टिपिकल बैटरी कहा जाएगा।

पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 6 में दिए गए डुअल बैटरी की कुल कैपेसिटी 3,887mAh है, जिसे कंपनी 4,000mAh टिपिकल बैटरी बता रही है। इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक बैकअप देती है। वहीं, अपकमिंग मॉडल में यह ड्यूरेशन 25 घंटे तक का हो सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip 7 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन के अलावा Galaxy Z Flip 7 FE भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें छोटी बैटरी दी जा सकती है।

Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स

सैमसंग का यह क्लमशेल फ्लिप स्मार्टफोन 6.8 इंच के फोल्ड होने वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 3.8 इंच का कवर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोल्डेबल फोन 50MP और 12MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल सकता है। साथ ही, यह 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें - Spam Calls पर सरकार का बड़ा एक्शन, डेली ब्लॉक हो रहे 13 मिलियन फर्जी कॉल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement