Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Twitter का नया फीचर, अब 10 हजार अक्षर में कर सकते हैं पोस्ट, डिफरेंट स्टाइल में मिलेंगे फॉन्ट

ट्विटर ने शुक्रवार को पोस्ट करके बताया कि अब ट्विटर के पेड यूजर्स 10 हजार अक्षर वाले बड़े पोस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं बड़े पोस्ट के साथ-साथ यूजर्स अब डिफरेंट स्टाइल के फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स पोस्ट के दौरान यूजर्स को बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन मिलेगा।

Gaurav Tiwari Edited By: Gaurav Tiwari
Published on: April 15, 2023 9:45 IST
Tech News in Hindi, twitter 10000 characters,  twitter latest features,  twitter latest,  twitter- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ट्विटर यूजर्स लंबे समय से फीचर्स का इंतजार कर रहे थे।

Twitter Character limit : जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से यह माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क ट्विटर अकाउंट से हटा लिए जाएंगे, लेकिन अब इससे ट्विटर में एक बड़ा फीचर रिलीज किया गया है। ट्विटर ने शुक्रवार से अपने प्लेटफॉर्म में 10,000 लेटर्स वाले पोस्ट को एक्टिव कर दिया है। यूजर्स अब बड़े पोस्ट करने में सक्षम होंगे।

ट्विटर ने शुक्रवार को पोस्ट करके बताया कि अब ट्विटर के पेड यूजर्स 10 हजार अक्षर वाले बड़े पोस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं बड़े पोस्ट के साथ-साथ यूजर्स अब डिफरेंट स्टाइल के फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स पोस्ट के दौरान यूजर्स को बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन मिलेगा।

20 अप्रैल को सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क हटाने से पहले, ट्विटर ने शुक्रवार को एक फीचर पेश किया, जो पेड ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए 10,000 अक्षरों वाले पोस्ट की अनुमति देता है। कंपनी ने बताया कि ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 अक्षरों तक के ट्वीट्स को सपोर्ट करता है।

पेड सब्सक्राइबर्स के साथ साथ ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए भी नया फीचर आया है। अब ब्लू टिकमार्क सब्सक्राइबर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में 4,000 अक्षरों में लॉन्ग ट्वीट कर सकते हैं। 

एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ने कहा कि इन नए फीचर्स का उपयोग करने के लिए ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करें और सीधे ट्विटर पर आय अर्जित करने के लिए अपने खाते पर सदस्यता को सक्षम करने के लिए आवेदन करें। सेटिंग्स में 'मोनेटाइजेशन' पर टैप करें।

मस्क ने पोस्ट किया, "हम बड़े पैमाने पर क्रिएटर सब्सक्रिप्शन निकाल रहे हैं! लंबे फॉर्म टेक्स्ट, पिक्स या वीडियो के लिए काम करते हैं।" 10,000-कैरेक्टर के लंबे ट्वीट पेश करने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि ट्विटर लोकप्रिय सब्सक्रिप्शन न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म सबस्टैक के साथ लड़ाई में उलझा हुआ है।

सबस्टैक ने 'सबस्टैक' शब्द वाले किसी भी पोस्ट को लाइक या रीट्वीट करने की क्षमता को अवरुद्ध करने के लिए ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरी स्थिति 'बहुत निराशाजनक' है।

यह भी पढ़ें-  यह है वर्ल्ड में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, पूरी दुनिया में करीब 250 मिलियन यूनिट बिकी थीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement