Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp के करोड़ों यूजर्स का काम आसान, आ रहा कमाल का फीचर, Android फोन वालों की होगी मौज

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स का काम आसान, आ रहा कमाल का फीचर, Android फोन वालों की होगी मौज

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही AI बेस्ड नया फीचर आ रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने बिना पढ़े हुए चैट्स की समरी देख पाएंगे। यह फीचर यूजर के कई काम को आसान बना देगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 21, 2025 05:33 pm IST, Updated : Jul 21, 2025 05:53 pm IST
WhatsApp New Feature- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO वाट्सऐप में आ रहा नया फीचर

WhatsApp में करोड़ों Android यूजर्स के लिए जल्द एक और कमाल का फीचर आ रहा है। यह फीचर यूजर्स के कई काम को आसान बना देगा। वाट्सऐप का यह फीचर यूजर्स से बिना पढ़े हुए इंपोर्टेंट मैसेज को एक जगह दिखाएगा। वाट्सऐप ने इसे क्विक रिकैप फीचर का नाम दिया है। इसमें यूजर्स सेलेक्टेड चैट्स को पूरा पढ़े बिना उसकी समरी देख सकेंगे। वाट्सऐप का यह फीचर मेटा एआई पर बेस्ड होगा।

एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड के बीटा वर्जन 2.25.21.12 में इस फीचर को स्पॉट किया गया है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। जल्द ही, इसके मेटा प्लेटफॉर्म्स के मैसेजिंग ऐप में जोड़ा जा सकता है। वाट्सऐप का यह फीचर गूगल जेमिनी ऐप के AI समरी फीचर की तरह ही होगा, जिसमें बड़े मैसेज का जिस्ट समरी के तौर पर यूजर को दिखाई देता है। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इसे देखा जा सकता है।

कैसे करें यूज?

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर एक साथ 5 अनरीड यानी बिना पढ़े हुए मैसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर को उन सभी मैसेज की एक डिटेल समरी बनाकर दिखाएगा। इस फीचर को वाट्सऐप ऐप के ऊपर दिए गए तीन डॉट्स वाले मैन्यू में जोड़ा गया है। यूजर जिन अनरीड चैट्स का समरी देखना चाहते हैं वो क्विक रिकैप वाले ऑप्शन में जाकर उन सभी मैसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर यूजर को उन चैट्स की समरी दिखाई देगी।

WhatsApp Quick Recap

Image Source : WABETAINFO
वाट्सऐप क्विक रिकैप फीचर

इसके अलावा वाट्सऐप और भी कई नए फीचर्स पर काम करा है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ये फीचर्स जल्द ही एंड्रॉइड और iOS वर्जन में देखे जा सकेंगे। वाट्सऐप का यह नया क्विक रिकैप फीचर आम यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह फीचर उन यूजर्स को मिल रहा है, जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर के जरिए बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल किया है।

यह भी पढ़ें -

iPhone 17 Pro की कितनी होगी कीमत? हो गया खुलासा! सभी मॉडल के दाम आए सामने

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement